सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु के लिए रवाना
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी 10 जनपथ से रवाना हुए. बेंगलुरु में दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष की बैठक आज से शुरू होगी.
‘पटना वाली बैठक के बाद अचानक PM को NDA का ख्याल आया’
बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “कुछ नेता आज नहीं आ रहे हैं कल आएंगे और यह बैठक कल सुबह होने वाली है. 11 बजे बैठक शुरू होगी और शाम 4 बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे लेकिन हमारी पटना के बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को NDA का ख्याल आया. NDA में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बैठक की मेजबानी करेंगे
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने कहा, “देश की सभी विपक्षी पार्टी आज एक साथ एक नई शुरुआत के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुई है. यह देश के कल को बनाने के क्रम में एक और कदम है. मैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस बैठक की मेजबानी करेंगे. आप सबका यहां आने के लिए बेहद शुक्रिया.”
ये जो कुनबा बना है उसे देख बीजेपी को नींद नहीं आ रही- राघव चड्ढा
बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “ये जो कुनबा (परिवार) बना है उसे देखकर आज बीजेपी को नींद नहीं आ रही है. बीजेपी डरी हुई और कल की जो गतिविधियां है वो साफ कर रही हैं कि मोदी जी 2024 में वापस नहीं रहे हैं क्योंकि देश के लोगों ने मन बना लिया है.”