अनिल विज, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सोनीपत में खेतों में आकर धान की रोपाई की गई, इससे उन्हें कोई ऐतराज नहीं है, क्योंकि एक दिन की मजदूरी बचेगी।
राहुल गांधी बिना बताए आते है, यह बहुत बड़ा सुरक्षा का मसला है, क्योंकि उन्होंने राज्य पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी और बिना बताए इस प्रकार से जाना बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बार-बार हरियाणा में बिना सुरक्षा एजेंसियों को बताए आना, यह उनकी आदत में शुमार होगा परंतु जो सुरक्षा के मापदंड है, यह उनके खिलाफ है।
भारी बारिश के बावजूद हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दरबार में फरीदाबाद से महिला फरियादी ने धोखे से उसकी किडनी निकालने की गुहार गृह मंत्री से लगाई, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए फरीदाबाद के एडीसी की अध्यक्षता में एक एसआईटी बनाने के आदेश दिए। एसआईटी में फरीदाबाद एडीसी के अलावा डीएसपी व सीएमओ को भी शामिल करने के निर्देश दिए। महिला ने यह आरोप लगाए हैं कि धोखे से उसकी किडनी निकालकर किसी को लगा दी गई है। यह बहुत बड़ा अपराध हैं। कोई किसी की किडनी निकाल नहीं सकता, निकालने वाला भी दोषी है, लगवाने वाला भी दोषी है और जिसने लगाई है, वह भी दोषी है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कई मामलों की जांच हेतु एसआईटी गठित की
जनता दरबार में गृह मंत्री अनिल विज ने छह से ज्यादा मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। रोहतक से आई महिला ने आरोप लगाए कि आरोपियों ने उसके पिता की हत्या की है और इस मामले में सभी आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं। मंत्री विज ने इस पर संज्ञान लेते हुए आईजी रोहतक को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी प्रकार कैथल में जमीनी विवाद के मामले में झूठा केस दर्ज करने के आरोप फरियादी ने लगाए, जिस पर मंत्री विज ने आईजी करनाल को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।