Rajnath Singh Malaysia Visit: हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के दौर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सोमवार से मलेशिया (Malaysia) की दो दिवसीय (Two Day Official Visit) दौरे पर रहेंगे।
जिसमें द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सोमवार 10 से 11 जुलाई के बीच होने वाली इस यात्रा में रक्षा मंत्री मलेशिया (Defense Minister Malaysia) के प्रधानमंत्री वाई बी दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम (YB Dato’ Seri Anwar Bin Ibrahim) से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उनकी मलेशियाई रक्षा मंत्री दातो सेरी मोहम्मद हसन (Dato’ Seri Mohd Hassan) के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। भारत और मलेशिया की रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। मलेशिया भारत से स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस खरीदने का इच्छुक है।
रक्षा सहित साझा हितों पर होगी वार्ता
इस यात्रा के दौरान मध्य भारत और मलेशिया के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे और संबंधों को और मजबूत करने के लिए नई पहलों की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा दोनों पक्ष साझा हितों से जुड़े हुए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
द्वीपीय देशों संग चलता विवाद
हिंद महासागर (Indian Ocean) क्षेत्र में चीन की आक्रामकता लगातार बढ़ती जा रही है। उसके इलाके में मौजूद लगभग सभी द्वीपीय देशों के साथ समुद्री सीमा पर विवाद चल रहा है। इसमें मलेशिया, वियतनाम, फिलीपींस, इंडोनेशिया, ताइवान, ब्रुनेई, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल है। भारत का यह मानना है कि समुद्री विवादों का शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाना चाहिए।
रक्षा मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा आज : नक्सल प्रभावित जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित, बड़ी संख्या में सुरक्षाबल और पुलिस के जवान तैनात
क्षेत्र की शांति में दोनों का हित है
मंत्रालय ने कहा कि पूरे क्षेत्र की शांति और समृद्धि में भारत और मलेशिया का साझा हित है। दोनों देशों के लोकतंत्रों के बीच एक मजबूत और बहुआयामी संबंध है। जो रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों में फैला हुआ है। दोनों देश वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मलेशिया यात्रा के दौरान स्थापित रणनीतिक साझेदारी के विजन के तहत काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।