Priyanka Gandhi Rahul Gandhi Wayanad: केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की जीत को ‘कट्टरपंथियों और आतंकियों’ के समर्थन से जोड़ने वाले सीपीएम नेता विजयराघवन को उनकी पार्टी का पूरा साथ मिल गया है। दरअसल, सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य ए विजयराघवन के आरोपों पर कांग्रेस भड़की हुई है, लेकिन सीपीएम स्थानीय समीकरणों की वजह से अपने नेता के साथ डटकर खड़ी हो गई है।
केरल में सत्ताधारी गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के संयोजक टीवी रामकृष्णन ने कहा है कि उनके सहयोगी का बयान सांप्रदायिक नहीं था और ‘सांप्रदायिक ताकतों से समाज की रक्षा को लेकर था।’
Priyanka Gandhi Wayanad: ‘चाहे हिंदू सांप्रदायिकता हो या मुस्लिम कट्टरपंथ’
वहीं सीपीएम की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीके श्रीमति ने कहा कि विजयराघवन की टिप्पणियां पार्टी की नीति और स्टैंड पर ही जोर देती हैं। वो बोलीं, ‘चाहे जो भी हो.. चाहे हिंदू सांप्रदायिकता हो या मुस्लिम कट्टरपंथ,सीपीएम इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी।’
Priyanka Gandhi Wayanad: विजयराघवन के किस बयान पर हो रहा है बवाल
68 वर्षीय विजयराघवन ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि राहुल गांधी बिना ‘सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन’ के दिल्ली (लोकसभा) नहीं पहुंच पाते और इसी तरह से प्रियंका गांधी इस साल वायनाड उपचुनाव इसी वजह से जीतीं, क्योंकि’उनके जुलूसों में सबसे खतरनाक कट्टरपंथी तत्व’ शामिल थे।