Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरबंसदानी, दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह जी, बाबा फ़तेह सिंह और माता गुजर कौर की शहादत की याद में श्री फतेहगढ़ साहिब के सालाना शहीदी जोड़ मेल में परिवार समेत मत्था टेका।
मान ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- सरबंसदानी, दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह जी, बाबा फ़तेह सिंह जी और माता गुजर कौर जी की शहादत की याद में श्री फतेहगढ़ साहिब के सालाना शहीदी जोड़ मेल में परिवार सहित नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने लिखा- गुरु चरणों में माथा टेका, बड़ी संख्या में पहुंची संगत के दर्शन किए। छोटे साहिबज़ादों की कौम के प्रति शहादत की मिसाल दुनिया के इतिहास में कहीं नहीं मिलती। लासानी शहादत के लिए उनका नाम हमेशा अमर रहेगा।