महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के एयरपोर्ट पर बैग चेकिंग को लेकर बयानों के बीच चुनाव आयोग स्पष्टीकरण दिया है। सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया कि ईसीआई के पोल पैनल ने कहा है कि बैग की जांच एयरपोर्ट पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) है, जिसका पालन किया गया।
विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर के सामान की मंगलवार (12 नवंबर) को एक बार फिर जांच की गई। ये लगातार दूसरा दिन था, जब उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की गई।ऐसे में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी बयान आया। उन्होंने ठाकरे के सामान बार- बार चेकिंग को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया।
इस बीच विवाद बढ़ता देख चुनाव आयोग एक बयान दिया। सूत्रों के हवाले कहा गया की चुनाव आयोग ने अपने ताजा रिएक्शन में कहा कि उद्धव ठाकरे की बैग की जांच एक मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operating Procedure) के तहत की है। उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पहली बार यवतमाल में हुई। यहां वे इस हफ्ते सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इसके बाद लातुर में फिर उनका सामान चेक किया गया। ये लगातार दूसरा दिन है जब उनके सामन की चेकिंग हुई। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने सवाल किया कि क्या निर्वाचन अधिकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे?
‘मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा’
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं। ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, “आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैग की जांच करेंगे?”