उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी-एसपी के बीच चल रहे पोस्टर वार के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की भी एंट्री हो गई है। बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर समाजवादी पार्टी हर रोज नए स्लोगन के साथ पोस्टर जारी कर रही है।
इस बीच बीएसपी ने भी एंट्री लेते हुए नारा दिया है, ‘बीएसपी से जुड़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे’।
राजधानी लखनऊ में बीएसपी कार्यालय के आगे ‘बीएसपी से जुड़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे’ नारे का बड़ा पोस्टर लगाया गया है। बीएसपी नेता मोहम्मद सरवर मलिक की ओर से लगे होर्डिंग में ऊपर की तरफ बीएसपी मुखिया मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है। वहीं, नीचे की तरफ मोहम्मद सरवर और लखनऊ से बीएसपी की पूर्व मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो की तस्वीर लगी है।
https://twitter.com/i/status/1855584428967498182
बीएसपी कार्यालय के आगे दिखने के बाद यह होर्डिंग चर्चा में आ गया है। पोस्टर में “बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे” स्लोगन लिखा गया है। उधर, एसपी के कई नेताओं ने विभिन्न स्लोगन के साथ होर्डिग और बैनर टांगे हैं। एसपी कार्यालय के बाहर एसपी प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है ‘पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत’। अली भी हैं बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव द्वारा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का नारा दिया गया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता रणजीत सिंह द्वारा पोस्टर लगाया गया है- बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे। एक और नारा लिखा है- एसपी से जुड़ेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे। कुल मिलाकर यूपी में इन दिनों नारों की बाढ़ आई हुई है, जो उपचुनाव तक जारी रहेगी।