Maharashtra Assembly Election 2024: ‘चुनावी गारंटी’ को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इलेक्शन के दौरान किए गए हर वादे को पूरा किया है।
राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पोस्ट के जरिए बीजेपी को चैलेंज भी किया। साथ ही दावा किया कि अब महाराष्ट्र में भी INDIA अपनी 5 गारंटियों से बड़े बदलाव लाने जा रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा कि पार्टी ने चुनाव के दौरान किए गए हर वादे को पूरा किया है, चाहे वह कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या हिमाचल प्रदेश। उन्होंने दोहराया कि इंडिया गठबंधन अपने वादे ‘पांच गारंटियों’ के साथ महाराष्ट्र में भी बदलाव लाएगा।
राहुल गांधी ने BJP और PM मोदी पर साधा निशाना
इसी के साथ राहुल गांधी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि वे कांग्रेस पर अपने वादे पूरे ना करने के लिए “झूठे आरोप” लगा रहे हैं। एक्स परपोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, ” जुलाई 2022 में, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को ‘फ्री की रेवड़ी’ कहकर देश को गुमराह किया। फिर भी वो कांग्रेस की गारंटियों पर ही अपनी पर्ची चिपका कर देश में और हर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं – और फिर कांग्रेस पर वादे पूरे न करने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं।”
‘मोदी जी, हमारी चुनौती है…’
वहीं राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि,”मोदी जी, हमारी चुनौती है, कर्नाटक आइए, घूम-घूम कर देखिए, पड़ताल कीजिए – हमने हर वादा पूरा किया है। कर्नाटक में कांग्रेस की योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों की तकदीर बदल दी है। तेलंगाना और हिमाचल में भी हमने वादे पूरे किए हैं।”