Punjab Government News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनहित के काम में रोज नए आयाम गढ़ रहे हैं। किसानों की सहुलियत को लेकर मान ने डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी किए हैं कि धान खरीद के बीच रोज सात से आठ मंडियों का दौरा करें।
साथ ही उन्हें रोज सीएम कार्यालय को रिपोर्ट देनी होगी। CM ने साफ तौर पर कहा कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए।
पंजाब ने इस बार 185 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि आरबीआई द्वारा केएमएस 2024-25 के लिए 41,378 करोड़ रुपये की सीसीएल पहले ही जारी कर दी गई है।
धान की खरीद, भुगतान और किसानों की समस्या को लेकर मान बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने आढ़तियों के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने आढ़तियों को उनके सारे मसले हल करने का आश्वासन दिया था। यह मीटिंग चंडीगढ़ में सीएम आवास पर हुई थी। सरकार ने उनकी सारी मांगे मान ली थी। उन्होंने फसलों की खरीद शुरू करने का फैसला लिया था। वहीं, जालंधर जाते समय मुख्यमंत्री ने खुद एक मंडी में रूककर फसलों की खरीद का जायजा लिया था।
FCI कानून के खिलाफ लड़ने को तैयार
सीएम भगवंत मान ने आढ़तियों से मीटिंग में EPF के बकाया 50 करोड़ पर विस्तार से चर्चा की थी। सीएम ने कहा कि इस मामले को जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो FCI से कानूनी लडा़ई लड़ने के लिए पंजाब सरकार तैयार है।