कालका से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी पर चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोल्डी नाम के युवक को गोली लगी है। गोल्ड गंभीर रूप से घायल है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदीप चौधरी ने बताया कि वह एक गांव में चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि किसी ने काफिले पर फायरिंग की जिसमें एक युवक घायल हो गया । फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपियों ने फायरिंग क्यों की और उनका क्या मकसद था। घायल युवक गोल्डी को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। प्रदीप चौधरी ने राजनीतिक साजिश से इनकार करते हुए कहा कि वह 31 साल से राजनीति कर रहे हैं लेकिन ऐसी घटना कभी सामने नहीं आई । फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।