उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आज ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018’ शुरू हो गया है. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. दो दिनों के इस कार्यक्रम के सहारे ये दावा किया जा रहा है कि यूपी में 4 लाख करोड़ का निवेश लाया जाएगा.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दो दिनों के इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने जमकर यूपी की तारीफ की है और कहा कि अब परिवर्तन दिख रहा है, जबकि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो पीएम का सपना पूरा करेंगे. इस समिट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी सुबह लखनऊ पहुंचे, जहां योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 LIVE UPDATE
प्रधानमंत्री ने कहा, ”हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि आज जो भी करार हुए हैं. उनका जल्द जल्द क्रियान्वयन हो, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके. योगी जी ने कहा है कि वो खुद इस पर नजर रखेंगे.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”अगले साल की शुरुआत में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. पूरे विश्वास में अपने तरह का विशेष आयोजन होगा. कुंभ मेला हम सभी के लिए और खास तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लिए महत्वपू्र्ण अवसर है. यह कुंभ यहां के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करे. दुनिया का कोई भी ऐसा देश ना हो जिससे कोई ना कोई व्यक्ति इस कुंभ में शामिल ना हो.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे, जो उत्तर प्रदेश को 21वीं सदी में नई बुलंदियों पर ले जाएगा. यूपी में दो कुशीनगर और जेवर में दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहे हैं. मैंने भी पहले भी कहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके.”
यूपी के लिए पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान. प्रधानमंत्री ने कहा, “इस अवसर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा करना चाहता हूं. इस साल बजट में प्रस्ताव रखा गया था कि देश दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का किया गया था. इनमें से एक कॉरीडोर उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित है. बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए, ये तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा. इस कॉरीडोर से 2.5 लाख लोगों रोजगार मिलेगा.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यूपी की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योगों- जिन्हें हम MSME कहते हैं, उनका बहुत बड़ा योगदान है. एग्रीकल्चर के बाद MSME सेक्टर में ही रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर बनते हैं. मुझे ये जानकर खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण तथ्य को ध्यान में रखते हुए ‘वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट’ योजना शुरू की है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”महाराष्ट्र सरकार ने ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है. मैं एक विचार रखना चाहता हूं. क्या महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस बात कि कंपीटीशन हो सकता है कि कौन पहले ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करेगा.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”यूपी में बहुत संभावनाएं हैं, मुझे विश्वास है कि यूपी में सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के लिए योगी जी, उनकी टीम और प्रदेश की जनता तैयार है.”
प्रधानमंत्री ने इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए 5P का मंत्र दिया. उन्होंने कहा, ”मैंने पहले भी कहा है, पोटेंशियल + पॉलिसी + प्लानिंग + परफॉर्मेंस से ही प्रोग्रेस आती है. अब यूपी भी सुपर हिट परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”योगी सरकार पूरी गंभीरता के साथ अपने वादे पूरी कर रही है. इस साल धान खरीद चार गुना बढ़ी है. गन्ने का भुगतान भी पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़ा है. यूपी सरकार पॉवर ऑफ ऑल से जुड़ गई है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”यूपी में औद्योगिक निवेश को रोगजार सृजन से जोड़कर नीतियां बनाई जा रही हैं. योगी जी की सरकार में अलग अलग सेक्टर के लिए अलग अलग नीतियां बना कर काम किया जा रहा है. यूपी में उद्यमियों के लिए अब रेड टेप नहीं रेड कार्पेट होगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में संसाधनों की कमी नहीं है. हमारे देश में कहावत है कि कोस कोस पर बदले पानी और चार कोस पर वाणी. यूपी में हम दौर में एक अलग पहचान रही है. लखनऊ के चिकन का काम मशहूर है तो मलीहाबाद के आम पूरी दुनिया में मशहूर हैं. आज जो झलक दिखाई दे रही है वो झलक यूपी के कल्चर की ही नहीं एग्रीकल्चर की भी है. ये झलक यूपी की शक्ति की ही नहीं यूपी की भक्ति की भी है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”जब परिवर्तन होता है तो परिवर्तन दिखने लगता है. यूपी में अब परिवर्तन दिखने लगा है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को बधाई. पहले ये सब कुछ भय और अलुरक्षा के माहौल की वजह सके नहीं हो सका. प्रदेश को हताशा और निराशा के माहौल से निकाल कर उम्मीद की किरण जगाने का काम योगी सरकार ने किया है।