जननायक जनता पार्टी के आज समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने और इनेलो का बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने पर अनिल विज ने कहा कि “जब पतंगों का मौसम आता है तो हर आदमी चाहता है कि मैं पतंग उड़ाऊ लेकिन इनकी पतंगें तो पहले ही कटी हुई हैं। इनमें दम नहीं है पतंग उड़ाने का। पतंग तो भारतीय जनता पार्टी की ही उड़ेगी”।