मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के पार्टी में शामिल हुए हैं मैं नायब सिंह पटाक माजरा का स्वागत करता हूं
हमारा ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और जब कांग्रेसी हमारे ग्राफ में देखते हैं तो उनका पेट खराब हो जाता है
4 अक्टूबर को जब परिणाम आएगा तब भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी
मैं सभी लोगों का स्वागत करता हूं आज राखी जैसा पवित्र पर्व भी है
आपको इस पर्व की बहुत बधाई
हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में एक मिशन मोड़ में काम किया है लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य से काम किया
कांग्रेस के लोगों को प्रदेश और देश से कोई मतलब नहीं उनको अपनी राजनीति करनी है अपना उल्लू सीधा करना है
हम अपने 10 सालों के काम पर चर्चा करते हैं लेकिन ये लोग कभी नहीं बताते इन्होंने क्या काम किया है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही देश को समस्या में उलझाए रखा धारा 370 की बात हो या नॉर्थ ईस्ट की नक्सल समस्या भाजपा ने इस समस्याओं को खत्म किया आज नॉर्थ ईस्ट में बहुत तेजी के साथ विकास हो रहा है
हरियाणा में कांग्रेस ने गरीबों को 100 गज के प्लाट देने की बात पर वोट ले लिए लेकिन न उन्हें कोई कागज दिया ना कोई कब्ज दिया हमने इन लोगों को प्लॉट का कब्जा भी दिया और कागज भी दिए- सीएम
जिन लोगों की सालाना आय एक लाख से कम है इन लोगों को कहीं जाना है अस्पताल जाना है या किसी रिश्तेदार के घर जाना है इसलिए हमने ऐसे लोगों को हैप्पी कर बनकर दिया जिससे 1000 किलोमीटर तक बिना पैसे दिए रोडवेज में सफर कर सकते हैं