आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व अपने गृह क्षेत्र में मनाया और बहनों को हर दुख सुख में साथ रहने का वचन दिया। उन्होंने कहा की अगर लोगों को बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल बेहतर मिल जाएं तो उनकी आधी समस्याएं हल हो जाती हैं। आम आदमी पार्टी मूलभूत सुविधाओं को लेकर ही कार्य करती है।
उन्होंने गांव सेरधा और गांव रेहड़ा में पवित्र राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। उन्होंने कहा कि हर मुश्किल घड़ी ने बहनों के साथ रहूंगा। बहनों के परिवारों में खुशहाली के लिए कार्य करेंगे। कलायत विधानसभा के हर गांव में बहनें पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं, इसके लिए भी काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज कलायत में समस्याओं का अंबार है। वे सबसे पहले बहनों की शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और पीने के पानी की समस्या को दूर करने का कार्य करेंगे। उन्होंने पूरे क्षेत्र की जनता के लिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित भी की।