हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा सहकारिता मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का ध्येय प्रदेश को समृद्ध व खुशहाल बनाने का है। इसको लेकर सरकार ने जो योजनाएं प्रारंभ की है वर्तमान में हर वर्ग उन योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
राज्यमंत्री आज पानीपत में आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव काबड़ी व गढ़ी सिकंदरपुर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कम से कम समय में समस्याओं के समाधान करने के आदेश दिये।
महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पात्र लोग आपकी बेटी-हमारी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि एलआईसी में जमा करवा कर लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना, हाईटेक और मिनी डेयरी इकाई की स्थापना योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, वृद्धा भत्ता सम्मान योजना, हरियाणा दिव्यांग व्यक्ति योजना, चिरायु जैसे अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ लेकर प्रदेश का हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है।
इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।