नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Union Budget 2024-25 India live : भारतीय बजट 2024-25 पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं। 140 करोड़ देशवासियों की ख्वाहिशों का बजट पेश करने के लिए संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्तुती शुरु कर दी है।
बजट पेश करने से पहले निर्मला सीतारमण ने पीठासीन अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी संसद सदस्यों का आभार प्रकट किया और सभी का धन्यवाद किया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज का बजट देश की संप्रभुता का मान रखने वाला बजट है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में आज का बजट अहम योगदान निभाएगा।
सरकार की 9 प्राथमिकताएं
1. कृषि 2. रोजगार 3. सामाजिक न्याय 4. विनिर्माण और सेवाएँ 5. शहरी विकास 6. ऊर्जा सुरक्षा 7. नवाचार 8. अनुसंधान और विकास 9. अगली पीढ़ी के सुधार
बजट पेश करती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण..
मुश्किलों दौर में चमक रही है इंडियन इकोनॉमी
ग्लोबल इकोनॉमी मुश्किल दौर में है
भारतीय अर्थव्यवस्था चमक रही है
अभी मौैजूदा मंहगाई दर में स्थिरता है
भारत में महंगाई करीब 4% का अनुमान
गरीबों के लिए मुफ्त राशन
लोगों ने हमारी सरकार को मौका दिया
मजदूर, किसान और नौजवान, व्यापारियों पर फोकस
विकसित भारत का रोड मैप बनाएंगे
रोजगार और स्किल्स पर फोकस
विकसित भारत के लिए पहली प्राथमिकता कृषि एवं उत्पादकता और अनुकूलता
विकसित भारत के लिए 9वीं प्राथमिकता