Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए बजट में 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इस फंड से कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी।
बजट में किसानों की आय बढ़ाने पर भी फोकस किया गया। इसके अलावा केसीसी लिमिट और लोन को लेकर भी कई ऐलान किए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 6 करोड़ किसानों की जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगी। इसके अलावा 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लाॅन्च किया जाएगा। 400 जिलों में डिजिटल खरीफ फसल सर्वे किए जाएंगे। दालों और ऑयल सीड्स विस्तार पर मिशन लाॅन्च किया जाएगा। फसलों को सर्टिफिकेशन और ब्रांडिंग के जरिए बढ़ावा दिया जाएगा।
खबर अपडेट की जा रही है।