कर्मचारी की मौत से भड़के कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस पर किया पथराव
पुलिस की तोड़ी गाड़िया और कंपनी की बसों को भी किया चकना चूर
गोरतलब रहे सुबह तकरीबन 8 बजे पद्मिनी वीएनए नाम की कंपनी की बस ने कंपनी में काम करने वाले मोनू नाम के कर्मचारी पर चढ़ा दी थी बस, जिसके चलते उसकी मौके पर ही हो गई मौत
इससे गुस्साए कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी की सभी बसों को कर दिया चकना चूर
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़िया भी तोड़ डाली
अब पूरा इलाका छावनी में हुआ तब्दील
वही मृतक मोनू के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे है
पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से है फरार