UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा बदलाव किया है। उनके आदेश के बाद शुक्रवार की रात को लखनऊ और प्रयागराज के मौजूदा पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया है। यह फ़ौरन प्रभाव से यह एक्शन लिया गया है। उनके स्थान पर दो नए आईपीएस अफसरों को लखनऊ और प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया गया । इसी के साथ यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार प्रशासनिक मामलो में कसावट लाने के लिए इसे बड़ा बदलाव बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को हटाकर आईपीएस तरुण गाबा को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। जबकि लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को भी हटा दिया, उनके स्थान पर आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इसके साथ उत्तर प्रदेश में 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किये गए हैं।