बॉलीवुड एक्टर गोविंदा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गोविंदा आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री को हिट फिल्में देने के बाद अब राजनीति में सक्रिय नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की है जिसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात
गोविंद ने 24 मई को मुंबई में एक कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में गोविंदा सफेद कुर्ता पाजामा और भगवा रंग की चुन्नी गले में डाले हुए पीएम मोदी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री से मिलने की खुशी गोविंदा के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। शेयर की गई तस्वीर में एक्टर मोदी को देखकर मुस्कुरा रहे है। तस्वीर में पीएम मोदी भी गोविंदा से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
गोविंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग मुलाकात की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुंबई में एक अभियान के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी।” गोविंदा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।