उत्तर प्रदेश की सियासत में तीन महीने पहले बीजेपी ने जो सियासी बीज बोया था, अब उसका ‘फल’ खाने की जुगत में है. इसी साल फरवरी महीने में सपा के आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों का अचानक मन बदल गया और राज्यसभा चुनाव के वोटिंग के दिन बीजेपी के पाले में जाकर खड़े हो गए.
सपा से बागी होने वाले विधायकों में तीन विधायक गांधी परिवार के गढ़ माने जाने वाले अमेठी और रायबरेली क्षेत्र के हैं, जो अब खुलकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए बैंटिंग शुरू कर दी है. ऐसे में देखना है कि रायबरेली और अमेठी सीट पर बीजेपी के लिए क्या गुल खिलाते हैं और कांग्रेस का खेल कितना बिगाड़ते हैं?
राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके बीजेपी का खेल बनाने का काम किया था. सपा के विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की थी. इसके अलावा सपा के विधायक महाराजी देवी तो वोटिंग करने ही नहीं पहुंची थीं. सपा के इन 8 विधायकों में से तीन विधायक गांधी परिवार के गढ़ से हैं, जिसमें मनोज पांडेय रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक हैं तो अमेठी से महाराजी देवी और गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह हैं. अब 2024 लोकसभा चुनाव में सपा के बागी विधायकों ने बीजेपी के लिए सियासी बैटिंग शुरू कर दी है.
सपा के कई बागी स्मृति के लिए कर रहे प्रचार
मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और महाराजी देवी ने सपा की विधायक हैं. गौरीगंज के तीन बार के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भले ही बीजेपी का दामन अभी नहीं थामा हो, लेकिन उनके दो भाई उमेश प्रताप सिंह और मुकेश प्रताप सिंह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज में अमेठी की बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए बकायदा प्रचार रहे हैं. जामो क्षेत्र में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए राकेश प्रताप सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो स्मृति ईरानी को जिताने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. राकेश प्रताप सिंह की गौरीगंज क्षेत्र में ठाकुर समुदाय के मतदाताओं के बीच सियासी पकड़ मानी जाती है.
अमेठी में बीजेपी को मजबूत करने की मुहिम
अमेठी में बीजेपी को मजबूत करने की मुहिम में राकेश प्रताप सिंह ही नहीं बल्कि अमेठी विधानसभा सीट से सपा की विधायक महाराजी देवी का पूरा परिवार भी लगा हुआ है. महाराजी देवी की बेटी से लेकर बेटा तक इन दिनों अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए प्रचार कर रहे हैं. यही नहीं महाराजी देवी अपने समर्थकों से भी स्मृति ईरानी की जनसभा कराने का दबाव भी बना रही है. अमेठी क्षेत्र में अतिपिछड़े वर्ग के बीच महराजी देवी की ठीक-ठाक पकड़ मानी जाती है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से स्मृति ईरानी को सियासी लाभ हो सकता है.
मनोज पांडेय भी बीजेपी के लिए कर रहे बैटिंग
मनोज पांडेय लगातार तीसरी बार ऊंचाहार से सपा के विधायक हैं, उनका क्षेत्र रायबरेली लोकसभा सीट में आता है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर डिप्टीसीएम बृजेश पाठक रायबरेली में मनोज पांडेय की घर जाकर मुलाकात की है. इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह उनके साथ थे. मनोज पांडेय खुद बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपने भाई और बेटे को एंट्री कर दी है. मनोज पांडेय रायबरेली के साथ-साथ अमेठी श्रेत्र में भी बीजेपी के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर और रोहनिया इलाके के बाद अब अमेठी के सलोन क्षेत्र में ब्राह्मण समुदाय की बैठक कर रहे हैं. यह बैठक बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए समर्थन में है. मनोज पांडेय की ब्राह्मण वोटों के बीच अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है. बीजेपी के पक्ष में उतरने से ब्राह्मण वोटों का झुकाव बीजेपी की तरफ होने की उम्मीद मानी जा रही है.
अमेठी में स्मृति तो रायबरेली से राहुल गांधी
अमेठी लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी की स्मृति ईरानी और कांग्रेस के केएल शर्मा के बीच फाइट मानी जा रही है तो रायबरेली सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और सपा मिलकर चुनावी मैदान में उतरी है. ऐसे में सपा के बागी विधायकों के चुनावी प्रचार में उतरने से बीजेपी को सियासी लाभ मिल सकता है. मनोज पांडेय से लेकर महाराजी देवी और राकेश प्रताप सिंह का अपने-अपने क्षेत्र में सियासी आधार है. 2022 के चुनाव में तीनों ही सपा के सिंबल पर विधानसभा का चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है.
जल्द एक्शन लेने की तैयारी में सपा
सपा के प्रवक्ता और रायबरेली लोकसभा सीट पर जिम्मेदारी संभाल रहे सुनील साजन का कहना है कि मनोज पांडेय से लेकर महाराजी देवी और राकेश प्रताप सिंह के बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का मामला सामने आया है. इन तीनों ही नेताओं के फोटो और वीडियो लगातार आ रहे हैं, जो सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी नेताओं के संज्ञान में है. तीनों ही विधायकों की गतिविधियां पार्टी विरोधी श्रेणी में आती है, जिसे लेकर पार्टी जल्द ही एक्शन लेने की तैयारी में है. लोकसभा चुनाव के बाद तीनों विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की जाएगी. इस पर पार्टी ने मन बना लिया है और लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन लिया जाएगा?