हमारी मांग है विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार को विश्वास मत हासिल करने के लिए कहा जाए– आफताब अहमद
कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का बयान
लोकतंत्र में सरकार की विश्वसनीयता तब ही बनती है जब संविधान के हिसाब से काम हो
आज हमने सरकार के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन दिया है
हरियाणा में जोड़ तोड़ की सरकार जो पिछले 5 साल से चल रही थी वो दोबारा ना हो
राज्यपाल इस पर संज्ञान ले– आफताब अहमद
कांग्रेस अपने एमएलए की परेड करवाने को भी तयार है– आफताब अहमद
अफताब ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों की परेड की जहां तक बात है तो जब राज्यपाल कहेंगे हम अपने विधायको को पेश कर देंगे
आफताब अहमद ने कहा कि इस सरकार पर विधायकों का विश्वाश नही रहा है
सरकार कोई तर्क दे उससे फर्क नही पड़ता हम आंकड़े सामने रख चुके है– आफताब अहमद
बत्रा ने कहा कि राज्यपाल का क्षेत्रा अधिकार है
*राज्यपाल इस पर फैसला नही लेंगे तो कोर्ट का विकल्प भी रहता है*
बत्रा ने कहा बलराज कुंडू सरकार के खिलाफ है बलराज कुंडू हमारे साथ है
बत्रा ने जेजेपी विधायको से मुलाकात पर कहा कि जब विधायक व्हिप का उलंघन होगा तो उनकी सदस्यता जाएगी
*बीबी बत्रा का बड़ा बयान कहा हम इस तरह की स्तिथि में सरकार नही बनाएंगे*
*अफतब अहमद ने कहा हम 3 माह के लिए कोई सरकार नही बनाएंगे , राष्ट्रपति शासन की मांग है जनता के बीच जाएंगे और बहुमत प्राप्त करेंगे*
कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का बयान
*कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने का प्रयास नही करेगी हम सिर्फ राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं*
हम जनता के बीच जाकर नया जनादेश लेकर आएंगे
3 विधायकों ने भी राज्यपाल को अपने रुख से अवगत करवा दिया है
SR बोमाई केस मामले के आधार पर राज्यपाल फैसला कर सकते है
CM, पूर्व मुख्यमंत्री एमएलए की खरीद फरोख्त की बात कर रहे है जो सही नही है
हरियाणा में बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है– आफताब अहमद
ECI इस पर संज्ञान ले– आफताब अहमद
आज प्रदेश में सुरक्षा को लेकर अलग अलग मापदंड अपनाए जा रहे है– आफताब अहमद
बीजेपी प्रत्याशियों को ज्यादा सुरक्षा देकर विपक्ष से दोहरा व्यवहार किया जा रहा है– आफताब अहमद
इससे मतदाता भी प्रभावित हो रहे है– आफताब अहमद
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को Z सुरक्षा क्यों दी जा रही है
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी Z सुरक्षा मिले– आफताब अहमद
बीबीबबत्रा ने केजरीवाल की जमानत का समर्थन किया
आज हरियाणा में अधिकारी बीजेपी सरकार की फेवर कर रहे हैं
इसके सबूत हम चुनाव आयोग को सौंपेंगे
उचाना में जेजीपी प्रत्याशी नैना चौटाला की काफिले पर हमला गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए।
इस पथराव में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है कांग्रेस पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं