जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जैसे काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है, उसी तरह 15 लाख रुपए खाते में डालने, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, ईडी द्वारा जब्त धन को जनता में बांटने के जुमले देने वाली बीजेपी की भी हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 200 में सिमट कर रह जाएगी। अजय चौटाला ने कहा कि संसद में जनता की हिमायत के लिए जेजेपी ही सबसे बेहतर विकल्प है। वे सोमवार को हिसार में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के नामांकन के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जेजेपी ने हिसार में विशाल जनसभा और रोड शो कर अपनी ताकत दिखाकर विरोधियों की नींद उड़ा दी है। नैना चौटाला के नामांकन के अवसर पर अपने क्षेत्र से पहली महिला सांसद बनाने के लिए हिसार उमड़ा पड़ा। डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अपने हकों की आवाज बुलंद करने के लिए हिमायती की पहचान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कौन आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचा सकता है ? अगर आप ये पहचान लेंगे तो आपके क्षेत्र की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। डॉ चौटाला ने कहा कि वे यकीनन कह सकते है कि जेजेपी प्रत्याशी जनता की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेंगे।