चंडीगढ़ : हरियाणा में आज से 100 गांव वाई-फाई सेवा युक्त हो गए है और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खोले गए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) तथा जिला मुख्यालयों पर स्थित ई-दिशा केंद्रों का नाम अब अटल सेवा केंद्र (एएसके-आस्क) होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर यह घोषणा नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन से राज्य स्तर पर विभिन्न आईटी आधारित सेवाओं का शुभारंभ करते हुए की। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस तथा महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती को देश भर में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
श्री मनोहर लाल ने आईटी आधारित सेवाओं का शुभारंभ करने से पहले कैशलेस हरियाणा को प्रोत्साहन देने के तहत डिजिटल ट्रांजेक्शन अवार्ड का ड्रा भी निकाला, जिसके तहत 65 लोगों के ईनाम निकाले गए। इनमें 10,000 रुपये के पांच, 5,000 के 10 तथा 1,000 रुपए के 50 ईनाम ड्रा के माध्यम से निकाले गए। सुशासन दिवस के अवसर पर अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं में छह विभागों की 53 ई-सेवाएं (राजस्व-19, गृह विभाग-3, बिजली विभाग-10, जनस्वास्थ्य-3, शहरी स्थानीय निकाय-8) भी अब पूरे प्रदेश में आरंभ की गई।
इनके आरंभ होने से अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से राज्य के नागरिकों को 170 ई-सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही ई-दिशा केंद्रों में भी सीएससी पर मिलने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके साथ मुख्यमंत्री ने यह निर्णय भी लिया कि ग्रामीण अंचलों में सभी अटल सेवा केंद्र अब ग्राम सचिवालयों में शिफ्ट होंगे ताकि लोगों को एक छत के नीचे ही सभी आवश्यक सुविधाएं मिल सके। वहीं आज से ही हरियाणा के नाम एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के माध्यम से दसवीं व बारहवीं कक्षा उतीर्ण करने वालों को अब प्रमाण पत्र डिजिटल लॉकर के माध्यम से मिलेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से संबंधित सीएलयू, लाइसेंस, कम्पलाएंस, पेमेंट, अंतर विभागीय जी.आई.एस आदि सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया। भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी व्यवस्था की दिशा में मुख्यमंत्री ने इसे बड़ा कदम बताया है। इतना ही नहीं शहरी स्थानीय निकाय सहित छह विभागों से नक्शा पास कराने का काम भी शीघ्र ही ऑनलाइन किया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा में मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने का जिला स्तर पर सशक्त माध्यम बनी सीएम-विंडो कार्यक्रम का विस्तार कर आज से 48 उप-मंडलों पर भी शुरू किया गया।
मुख्यमंत्री स्वयं आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ उपमंडल से इस सुविधा का उद्घाटन करेंगे। सीएम विंडो की सुविधा अब पूरे प्रदेश में 70 स्थानों पर होगी। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में स्टार्ट अप्स को प्रोत्साहन देने के लिए खोले गए नॉलेज वेयरहाऊस का भी वीडियो कांफ्रेंस से शुभारंभ किया। हरियाणा सरकार के उपक्रम हारट्रोन व नैसकॉम के संयुक्त प्रयासों से इस वेयरहाऊस में स्टार्ट-अप शुरू करने वाली 40 प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया गया जाएगा। इसकी सीटों की संख्या शीघ्र ही 40 से बढ़ाकर 80 कर दी जाएगी।