कुलभूषण शर्मा ने कहा कनीना में बस दुर्घटना हुई जिसमें 6 बच्चों की मौत हुई
इसमें हमारी संवेदनाएं परिवार के लोगों के साथ है , घटना की कोई तरफदारी नही कर रहे , स्कूल के बचाव के लिए हम यहां नही आए
11 से 12 साल पहले भी एक ऐसी घटना हुई थी जिसके बाद इसको लेकर बैठक हुई थी
इसके अलावा एक बस यमुना में गिरी थी जिसके बाद कोठारी कमीशन भी बना था
इसके नियमों का पालन नही किया गया
कुलभूषण शर्मा ने कहा कई स्थानों पर स्कूलों की फीस से ज्यादा बसों के चार्जेस है
हरियाणा में बसों का किराया 400 से 500 चार्जेस है
सरकार स्कूलों से पैसेंजर्स चार्ज लेती है , कांग्रेस की सरकार में 60 रुपये प्रति सीट लगाया था जिसे हमने समाप्त करवाया था
इस सरकार ने इसे फिर लागू कर दिया है
सरकार से मांग की थी कैमरे फिटिंड बसें होनी चाहिए
कुलभूषण शर्मा ने कहा खुद लगाए गए कैमरे खराब हो जाते है
इससे पहले अंबाला की घटना के बाद स्पीड गवर्न्स लगाने की बात हुई थी — कुलभूषण शर्मा
स्कूल बस में स्पीड गवर्न्स होना चाहिए ताकि 90 से ऊपर ना चले — कुलभूषण शर्मा
इसको लेकर हमने नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा था इस तरह के प्रावधान होने चहिए– कुलभूषण शर्मा
एम्बुलेंस की तरफ स्कूल बसों को भी रास्ता मिले ऐसा प्रावधान होना चाहिए — कुलभूषण शर्मा
इसलिए NISA एसओपी बना रही है ताकि इस तरह की दुर्घटना को रोका जा सके
कुलभूषण शर्मा ने कहा शराब के चलते हादसा हुआ है गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में शराब ही बन्द कर देनी चाहिए
सरकारी स्कूलों में भी सरकार ने बसें लगाई है पब्लिक ट्रांसपोर्ट सरकार शुरू कर सकता है — कुलभूषण शर्मा
रैली में बसें भेजी जाती है , इसके बाद हमारे कैमरे टूटे होते है — कुलभूषण शर्मा
इस घटना के बाद सरकार ने फरीदाबाद की 14 अप्रैल की रैली में भी 436 बसें भेजी है– कुलभूषण शर्मा
सरकार की तरफ से दबाव डालकर ली जाती है बसें — कुलभूषण शर्मा
इसको लेकर कोर्ट भी आदेश दे चुकी है इसको लेकर अवमानना कि कार्रवाई भी करवाएंगे — कुलभूषण शर्मा
सरकार गैरकानूनी तरीके से प्रेशर ना डाले — कुलभूषण शर्मा
हमने स्कूलों को कहा है नियम पूरे करें , सुरक्षा नियमों की कोताही नही होनी चाहिए — कुलभूषण शर्मा
7 हजार से ज्यादा बसें रजिस्टर्ड है– कुलभूषण शर्मा