चंडीगढ़ ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सेक्टर 33 स्तिथ बीजेपी कार्यालय कमलम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह से मुलाकात की
नायब सैनी ने कहा चुनावो को लेकर मंथन किया गया
कांग्रेस बौखला चुकी है,क्योंकि कांग्रेस ने गरीब को लॉलीपाप देने का काम किया
लम्बे समय शासन में रहने के बाबजूद कांग्रेस गरीब के हितों में काम करने में नाकाम रही है– सीएम
आज गरीब व्यक्ति पीएम मोदी को प्यार भरी निगाहों से देखता है, और उनका विश्वास नरेंद्र मोदी पर है– सीएम
आमजन तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में आतुर है– सीएम
कांग्रेस को पीड़ा इस बात की है कि पीएम मोदी गरीबो के हितों में काम कर रहे है जिसका नतीजा है कांग्रेस के बड़े नेता अनाप शनाप बयानबाजी पीएम मोदी के खिलाफ करते है– सीएम
*कांग्रेस अपने उम्मीदवार तो उतार नही पाया इसलिए बीजेपी उम्मीदवारो के बदलाब को लेकर भ्रामक बाते करती है*– सीएम
*कांग्रेस ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नही किया, इनका चरित्र देश के सामने है। पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटो पढ़ाओ का नारा दिया, इससे कई करोड़ो बेटियो की जान बची है 3 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदिया बनाने का काम किया ट्रिपल तलाक से निजात दिलाकर महिलाओ को सम्मान देने का काम किया है गरीब महिलाओ को गैस का सिलिंडर पीएम मोदी ने दिया*– सीएम
*मैने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं अरविंद केजरीवाल ने मंचो पर खड़े होकर यह बात कही की मैं ईमानदार हु मेरी पार्टी ईमानदार है शहीदे आजम भगत सिंह ने आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा को लेकर अपनी जान दी अगर आप इमानदर है तो फ़ोटो अच्छी लगती है लेकिन अगर आप भ्रस्ट है तो फ़ोटो लगाना ठीक नही है*
*बीजेपी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करते हैं जो हमारी नीतिया है उनको आमजन तक पहुचाता है हमारे कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती हैं कि वह व्यक्ति के काम अधिकारी के पास जाकर करवाये*
*कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर बोले सैनी की जो दल 55 साल तक सत्ता में रहा फिर भी बोर्ड लगाकर यह कहता है कि हम गारंटी देते गई कि यह काम करेगे तो अगर आज गारंटी देने की जरूरत पड़ गयी तो यह उनकी नाकामी है आज सिर्फ मोदी की गारंटी पर आमंजन को भरोसा है*– सीएम
*करनाल उपचुनाव को लेकर लगाई जा रही याचिकाओं पर बोले सैनी हमने अपनी बात न्यायालय को बता दी है*