चंड़ीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा में कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी, देश आजाद हुआ संविधान बनाने की जिम्मेवारी बाबा साहेब को दी गई
संविधान आज रह नही गया है
संविधान में आम लोगों को बराबरी की बात कही थी लेकिन आज हालात खराब है
अरोड़ा ने कहा कि मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने सरकार बनने पर स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने को कहा है
मोदी ने 2 करोड़ नोकरी की बात कही थी लेकिन पेपर लीक हो जाता है , अगर कोई भर्ती होती है तो कोर्ट में चैलेंज हो जाती है
इसके लिए मेनिफेस्टो में फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट की बात कही है
अग्निवीर योजना को समाप्त करने की बात कही है इस योजना को समाप्त करके देश के नौजवानों को पक्की नोकरी देंगे
*बीजेपी बोल रही है उम्मीवार बदलेंगे ,
उनका विरोध चल रहा है , किसान , कमर्चारी सभी विरोध कर रहे है*
मुख्यमंत्री नायब सैनी के कांग्रेस को लेकर उम्मीदवार ना होने व बीजेपी के खिलाफ़ भ्रामक प्रचार करने पर बोले अरोड़ा कहा कि दो उम्मीदवार ऐसे थे जिन्हें 15 मिनट पहले जॉइन करवाया था
चौधरी बीरेंद्र सिंह के ऑडियो वायर मामले पर कहा जानकारी नही है
वहीं अरोड़ा ने सुरजेवाला के बयान पर कहा भाषा मर्यादित होनी चाहिए
*हरियाणा में माहौल कांग्रेस का पूरी तरह बना है , आज लोगों के पास गठबंधन ही विकल्प है इसलिए कांग्रेस पार्टी को वोट देंगे*