पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल 24 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर-16 में आयोजित विकास रैली को संबोधित करेंगे। विकास रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्यमंत्री सायं 5 बजे विकास रैली को संबोधित करेंगे। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैली स्थल का दौरा किया तथा तैयारियों का जायजा लिया।
विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़, डीसीपी अनिल धवन व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विधायक ने बताया कि रैली स्थल पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राम उदय से भारत उदय पर संबोधन का दिखाया जाएगा। इसके लिये चार बड़ी एलईडी लगाई गई हैं। डीसीपी अनिल धवन ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिïगत सभी इंतजाम किये गये हैं। होम गार्ड सहित पुलिस के करीब 300 जवानों की तैनाती रहेगी। आवागमन सुचारू बनाये रखने के लिये पार्किंग व्यवस्था शालीमार के पीछे मैदान में की गई है। वीआईपी के लिये सेक्टर-17 की मार्केट और अन्य विशिष्टï लोगों के लिये सेक्टर-16 में पार्र्किंग व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त के अनुसार रैली स्थल पर पानी-बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर एडीसी हेमा शर्मा, एसडीएम कालका आशुतोष राजन, एसडीएम पंचकूला राधिका सिंह, नगराधीश ममता शर्मा, हुडा के संपदा अधिकारी मनीष लोहान, रोडवेज के महाप्रबंधक सतीश सिंगला, एसीपी दलीप सिंह व मुनीष सहगल, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, डिप्टी मेयर सुनील तलवार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो -1 से 3