Yuvraj Singh On Lok Sabha Election: गदर-2 की सफलता के बाद सनी देओल (Sunny Deao) का एक टीवी इंटरव्यू में ये कहना कि वो राजनीति के लिए फिट नहीं है। उसके बाद से ही ये कयास लगना शुरू हो गए कि इस बार बीजेपी को पंजाब की गुरदासपुर से प्रत्याशी बदलना होगा।
ऐसे में तमाम मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि गुरदासपुर लोकसभा सीट से इस बार पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं। अब इस पूरे मामले में खुद युवराज सिंह ने चुप्पी तोड़ी है और चुनाव लड़ने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, फरवरी महीने की शुरुआत में युवराज सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इस मीटिंग के बाद से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया, हालांकि अबपूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं?
सनी देओल की जगह लेंगे युवराज?
मौजूदा वक्त में सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं, हालांकि पिछले कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई कि युवराज सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल की जगह भाजपा के प्रत्याशी बन सकते हैं। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और एक्ट्रेस कंगना रनौत के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा लड़ेंगे चुनाव
लेकिन अब खुद सिक्सर किंग युवराज सिंह ने आगे आकर इन चर्चाओं को विराम लगया दिया। युवी ने पंजाब के गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तमाम मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है और कहा है कि वह अपने ‘यू वी कैन’ फाउंडेशन के जरिए लोगों की मदद करना जारी रखेंगे।
जानिए क्या बोले युवराज सिंह?
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया, “मीडिया रिपोर्टों के विपरीत मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन करना और उनकी मदद करना है, और मैं मेरी फाउंडेशन, ‘यूवीकैन’ के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए हम अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें।”