*Breaking, Chandigarh*
हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर लगाए आरोप
PM मोदी के 16 फरवरी के रेवाड़ी दौरे को लेकर बोले
BJP चुनाव प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है- सुशील गुप्ता
‘हरियाणा रोडवेज की 3691 बसों में से 1470 बसें रैली में लगाई’
‘दो दिन के लिए पब्लिक की आवाजाही ठप्प, केवल रैली में जाएंगी बसें’
‘हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ ने भी इसका विरोध किया है’
‘खट्टर सरकार जनता को परेशान करने में लगी है, BJP को प्रदेश की जनता की कोई परवाह नहीं’
‘AAP इस फैसले की कड़ी निंदा करती है’
‘AAP सरकार से अनुरोध करती है कि फैसले को तुरंत वापस लिया जाए’