चंडीगढ़ ब्रेकिंग
*आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पीसी में आप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन घुसकानी और आप हरियाणा किसान विंग के अध्यक्ष कुलदीप भांभू मौजूद
सुशील गुप्ता ने कहा एक तरफ स्वामी नाथन जी और चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिया गया है
स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए संघर्ष किया था आज सरकार किसानों बांधने का प्रयास कर रही है
दिल्ली में साढ़े 7 सौ किसानो ने शहादत दी थी तब प्रधानमंत्री ने माफी मांगी थी
भाजपा सरकार की तरफ से अभी तक एमएसपी का एक शब्द भी नही बोला
हरियाणा सरकार किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है -डॉ सुशील गुप्ता
जींद से मुझे यहां पहुँचने में 6 घंटे का समय लगा-डॉ सुशील गुप्ता
हरियाणा पुलिस किसानों को कुचलने के लिए तैयारी कर रही है -डॉ सुशील गुप्ता
पुलिस असंवैधानिक तरीके से किसानों को धमका रही है
पुलिस गांवों में जाकर अनाउंसमेंट कर रही है की आप आंदोलन में नही जा सकते -डॉ सुशील गुप्ता
अंबाला पुलिस ने किसानों को नोटिस दिया कि अपनी संपत्ति का ब्यौरा दें नुकसान हुआ तो आपसे वसूला जाएगा -डॉ सुशील गुप्ता
कैथल पुलिस ने कहा है आपके आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिये जाएंगे और पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे-डॉ सुशील गुप्ता
फसल आने पर टमाटर 50 पैसे में बिकता है फसल जाने पर 150 रुपये किलो बिकता है
2022 तक किसान की आय दुगना करने को कहा था लेकिन कर्ज दोगुना हो गया है-डॉ सुशील गुप्ता
किसान जब सरकार को याद करवाना चाहते है तो हरियाणा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है -डॉ सुशील गुप्ता
इंटरनेट कनेक्शन बन्द कर दिए है ऑनलाइन बिजनेस ठप हो चुके है -डॉ सुशील गुप्ता
इस प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को याद करवाना चाहता हूँ , देवीलाल जी किसानों के लिए लड़ते रहे लेकिन आप कुर्सी से चिप्पकर बैठे है
आम आदमी पार्टी ने पहले भी किसानो का साथ दिया अब भी साथ देंगे-डॉ सुशील गुप्ता
एमएसपी का कानून बनाना केंद्र सरकार का काम है -डॉ सुशील गुप्ता
देश के सभी किसानों को एमएसपी चाहता है -डॉ सुशील गुप्ता
किसानों के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाएं कोल्ड स्टोरेज बनाएं जाएं -डॉ सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता ने कहा आम आदमी पार्टी बिना टोपी बिना झंडे के किसानों के समर्थन में उनके साथ शामिल रहेंगी
किसान देश के प्रधानमंत्री से मिलना चाहते है या प्रधानमंत्री यहां आकर किसानो को मिलें -डॉ सुशील गुप्ता