पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में ईडी का एक बार फिर एक्शन देखने को मिला है। काफी समय से फरार चल रहे टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर बुधवार की सुबह ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर पर ईडी की टीम ताला तोड़कर घुस गई है। सेंट्रल फोर्स की टीम ईडी की टीम के साथ है। टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर से लेकर सड़क तक सेंट्रल फोर्स की तैनाती देखी गई। ईडी ने पहले लुकआउट नोटिस जारी किया था। ईडी की टीम ने टीएमसी नेता के घर को चारों ओर से घेर लिया है।
तुड़वाया घर का ताला
राशन घोटाला मामले में 19 दिनों पहले भी ईडी की टीम टीएमसी नेता के घर छापेमारी करने पहुंची थी। उस समय टीएमसी नेता के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला बोल दिया था। जिसमें कई अधिकारी घायल हो गए थे। टीएमसी नेता के घर का ताला भी तुड़वाया गया है। 24 जनवरी की सुबह जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची, तो इसके साथ स्थानीय पुलिस भी आ धमकी। साथ ही वह ईडी की टीम से सर्च वारंट की मांग करने लगी।
टीएमती नेता के समर्थकों ने किया था ED टीम पर हमला
जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस चाहती थी कि पूरी तलाशी की वीडियोग्राफी राज्य पुलिस द्वारा की जाए। ईडी ने इल बात को अस्वीकार कर दिया है। छापेमारी के समय पुलिस के साथ 2 गवाह रहेंगे। इस बार ईडी ने शाहजहां के आवास पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया था। दरअसल, टीएमसी नेता शाहजहां शेख के सैकड़ों समर्थकों ने पिछले दिनों ईडी और अर्धसैनिक बलों की टीम पर हमला किया था। हमले के बीच घटनास्थल पर मौजूद कई मीडिया वाहनों की तोड़फोड़ की गई ती। टीएमती नेता शेख के समर्थकों ने ईडी अफसरों पर हमला करने की वजह से छापेमारी नहीं की जा सकी थी।