पंचकूला ब्रेकिंग
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिकायतकर्ताओं को कर रहे है सम्मानित
पूरे हरियाणा में शिकायतकर्ताओं को किया जा रहा है समानित
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने
भ्र्ष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में शिकायतकर्ताओं को मजबूत कड़ी बताया
डीजीपी ने कहा इसी के मध्यनजर शिकायतकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है
विभाग की वेबसाइट पर हीरोज गैलरी भी बनाई जहां इनके बारे अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है
डीजीपी का संबोधन
हमारा आज का ये कार्यक्रम दिखाता है लोग भी जागरूक हुए है
लोगो की दिक्कतें को समझते हुए हमने एक सिस्टम बनाया
किसी से सरकारी काम की एवज में रिश्वत मांगने, गलत काम है
हमारा टोल फ्री नंबर कामयाब हुआ है
शिकायत सुनने और कार्रवाई के लिए टीम है
इस साल 152 मामले पकड़े गए
इनमे 186 पब्लिक सर्वेंट
30 राजपत्रित अधिकारी, 40 बिचोलिये शामिल है
मामलो के जांच और कोर्ट में चल रहे है
सरकार के विभिन्न विभागों में ACB ने कार्रवाई की