Bharat Jodo Nyay Yatra Route: कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की तैयारी शुरू कर दी है और शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा का लोगो और टैगलाइन लॉन्च की।
इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होने जा रही है और यात्रा के दौरान देश के बुनियादी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे उठाए जाएंगे।
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की टैगलाइन ‘न्याय का हक मिलने तक’ होगी। खड़गे ने कहा, ‘हम 14 जनवरी से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी। मुंबई में इस यात्रा का समापन होगा। यात्रा के दौरान 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा।’
‘हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच…’
वहीं, यात्रा को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) पर जारी किया। इस वीडियो में बेरोजगारी, महंगाई और किसानों सहित अलग-अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच, अन्याय और अहंकार के विरुद्ध- ‘न्याय की ललकार’ लेकर। सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है, यात्रा जारी रहेगी, न्याय का हक, मिलने तक।’
हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच,
अन्याय और अहंकार के विरुद्ध – ‘न्याय की ललकार’ लेकर।
सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है, यात्रा जारी रहेगी, न्याय का हक़, मिलने तक।#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/BB1owjC37v
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 6, 2024
16-17 फरवरी के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचेगी यात्रा
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने बताया था कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 67 दिनों में करीब 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। 16-17 फरवरी के बाद ये यात्रा छत्तीसगढ़ में दाखिल होगी और पांच दिनों में राज्य के उन 7 जिलों को कवर करेगी, जहां आदिवासी समाज की आबादी करीब 32 फीसदी है।