Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब पुलिस लगातार सूबे में क्राइम कंट्रोल करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में जालंधर पुलिस 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 15 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
जालंधर पुलिस ने गुरुवार (28 दिसंबर) को 20 से ज्यादा लूट की वारदातों को बोलेरो गाड़ी से अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जालंधर पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक वास्तविक जीवन की रोमांचक कहानी पेश की है। प्रवासी श्रमिक से स्नैचिंग के मामले में तीन संदिग्धों को पकड़ा। पुलिस ने कहा कि हमने ना केवल बोलेरो कार जब्त की है, बल्कि चोरी के 15 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान गुरशरण सिंह उर्फ गोलू पुत्र तिरलोक सिंह निवासी गांव वरियाना, सुनील कुमार उर्फ शीलू पुत्र सोमलाल निवासी गांव वरियाना और लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र सोमलाल निवासी गांव वरियाना के रूप में हुई है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क ने घटना के बारे में बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से बोलेरो गाड़ी नंबर पीबी 08 ईजी 8147 बरामद करके 20 वारदातों को ट्रेस किया है। अधिकारियों के मुताबिक नई सब्जी मंडी नागरा के पास पुलिस की नाकाबंदी थी। इस दौरान उन्हें खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी बोलेरो गाड़ी जो कि सफेद रंग की है, उसमें सवार होकर मोबाइल बेचने के लिए शिव नगर फाटक के पास घूम रहे है।
जिसके बाद शिव नगर फाटक के पास पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए मुस्तैदी बढ़ाई, लेकिन नाकेबंदी को देखकर आरोपियों ने गाड़ी भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन पर काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल, बोलेरो गाड़ी बरामद की है।