Mumbai Indians In IPL Auction: आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार को हुए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 16.70 करोड़ रुपए खर्च कर अपने सभी खाली स्लॉट्स (8) भर लिए. मुंबई को चार भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ियों की दरकार थी, जो उसने ऑक्शन पर्स में 1.05 करोड़ रुपए बचाते हुए ही पूरी कर ली.
मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइन-अप तो ऑक्शन के पहले ही लाजवाब थी. इस टीम के पास छह धाकड़ भारतीय बल्लेबाज पहले से ही मौजूद थे. फिर टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे ताबड़तोड़ विदेशी बल्लेबाज भी इस टीम के पास पहले से ही है. ऐसे में इस फ्रेंचाइजी को इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा काम गेंदबाजी विभाग में करना था. यही वह विभाग है, जिसमें मुंबई पिछले तीन साल से मात खा रही थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने इस ऑक्शन में तीन विशेषज्ञ गेंदबाज और पांच बॉलिंग ऑलराउंडर को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया.
फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट हुआ मजबूत
मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी (5 करोड़), दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़) पर बेहद सही दांव लगाए. इन दोनों तेज गेंदबाजों की एंट्री से मुंबई इंडियंस का फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत होगा. इन दोनों के अलावा इस टीम में जसप्रीत बुमराह और जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे गेंदबाज पहले से मौजूद हैं. यानी मुंबई के पास एक अच्छा फास्ट बॉलिंग अटैक हो चुका है. यहां मुंबई फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान थुसारा को भी 4.80 करोड़ की भारी भरकम कीमत में खरीदा है. यह थोड़ी जरूरत से ज्यादा खर्ची गई रकम है लेकिन इससे मुंबई को तेज गेंदबाजी विभाग में ज्यादा विकल्प उपलब्ध रहेंगे.
स्पिन विभाग अभी भी कमजोर
पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस अच्छे स्पिन गेंदबाजों की कमी से भी जूझ रही है. टीम के पास पीयूष चावला जैसा वेटरन स्पिनर मौजूद है, जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इनके अलावा टीम के पास अन्य कोई अच्छा स्पिन विकल्प मौजूद नहीं है. मुंबई में कुमार कार्तिकेय भी हैं. इनका भी पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए ठीक-ठाक रहा था. लेकिन इस बार ऑक्शन में मुंबई की टीम को वानिंदु हसरंगा जैसे स्पिनर पर दांव खेलने की जरूरत थी, जो उन्होंने नहीं किया. वानिंदु महज डेढ़ करोड़ की रकम में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बन गए.
इस ऑक्शन में अपने स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर दांव खेला. नबी को 1.5 करोड़ में खरीदा गया. नबी 38 वर्ष के हैं और उनका पिछले कुछ सालों से वह कुछ एक मुकाबलों में ही रंग में नजर आए हैं. ऐसे में मुंबई को उनसे कितना फायदा होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. कुल मिलाकर स्पिन विभाग में अभी भी मुंबई की टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.
IPL 2024 के लिए ऐसी है मुंबई इंडियंस की पूरी स्क्वाड
सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर)
मध्य क्रम: सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडोर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा
स्पिनर: पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल