हरियाणा प्रगतिशील सरपंच संगठन पहुंचा चंडीगढ़
पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से की मुलाकात
विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा
पंचायत मंन्त्री देबेन्द्र बबली ने कहा की आज चुने हुए सरपंच पहुँचे है सरकार का धन्यवाद करने लिए
टेंडरिंग प्रणाली में कुछ बदलाव किए गए है
5 लाख से नीचे तक के कामो में कुछ दिक्कत आ रही थी
तय हुआ है कि इनकम से 50 प्रतिशत का खर्च कर सकेंगे
ई टेंडरिंग के माध्यम से 5 लाख से बड़े काम होंगे
काम को ब्यफ्रिगेट ना करे ये कहना चाहूंगा – बबली
निगरानी कमेटी बनाएगी उसके माध्यम से निगरानी होती है
सरकार ने पहले कैप लगाई थी कि 25 लाख की इनकम का 50 प्रतिशत खर्च कर सकते थे उससे जयदा में 25 प्रतिशत की कैप थी जिसे 50 प्रतिशत कर दिया है
स्पेशल विजिलेंस यूनिट है उसको बढ़ाने पर विचार कर रहे है
वहीं पंचायत मंत्री के साथ बातचीत के बाद हरियाणा प्रगतिशील सरपंच संगठन के उपाध्यक्ष रफीक हथौड़ी का बयान
आज की बैठक में ग्रामीण अंचल के रुके हुए विकास कार्यों को शुरू करवाने को लेकर बातचीत हुई है
पंचायत मंत्री विकास कार्य में आ रही दिक्कतों पर सरपंचों के साथ बातचीत की है
पहले सरपंचों को गांव के संसाधनों से होने वाली आय का 25% ही खरीदने खर्च करने का अधिकार था
अब सरकार ने इस प्रतिशत को बढ़ाकर 50% कर दिया है
प्रगतिशील सरपंच संगठन सरकार के फैसले से संतुष्ट है।
बाकी दिक्कत हो और मांगों पर पंचायत मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का साथ देने के लिए धन्यवाद करते हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ग्रामीण अंचल की दिक्कतों को अच्छे तरीके से समझते हैं।
मुख्यमंत्री अपने जिलों के संवाद में भी सरपंचों और अधिकारियों पर चर्चा करते हैं।
हरियाणा सरपंच संगठन के साथ हमारा कोई वास्ता नहीं है।
शुरुआत में सरपंच संगठन ईमानदारी के साथ बना था और हमने संघर्ष में पूरा साथ दिया था।
अब वह कांग्रेस का एक गुट बनाकर रह गया है। सरपंच संगठन के ज्यादातर सदस्य हमारे साथ आ गए हैं।
जो लोग अभी नहीं आए हैं वह एक साजिश और षड्यंत्र के तहत इस संगठन से जुड़े हैं।