रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के कुछ समय से गायब होने की खबर मिल रही है। एलेक्सी के प्रवक्ता के मुताबिक, उनके वकीलों की करीब एक सप्ताह से उनसे बात नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं, कैदियों की लिस्ट से भी नवलनी का नाम गायब है।
मॉस्को में कैद एलेक्सी नवलनी को चरमपंथ के एक मामले में समेत अन्य अपराधों में दोषी पाए जाने के बाद इसी साल अगस्त में 19 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के खिलाफ जेल से भी अभियान चलाया था और युद्ध के लिए सार्वजनिक विरोध को संगठित करने का भी प्रयास किया था।
नवलनी को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन वे इसके लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। जेल अफसरों ने दलील दी कि बिजली की दिक्कत से नवलनी को पेश नहीं किया जा सका।
नवलनी के प्रवक्ता किरा यारमिश ने सोमवार को आरोप लगाया कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद वकील जेल में बंद नेता से नहीं मिल पाए और उन्हें बताया गया है कि वह जेल में नहीं हैं।
इस बीच, मॉस्को टाइम्स ने नवलनी की टीम के हवाले से खबर दी है कि जेल में बंद रूसी नेता को गंभीर स्वास्थ्य संबंधी घटना का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट में नवलनी के करीबी सहयोगी मारिया पेवचिख के हवाले से बताया गया है कि पिछले हफ्ते उनके साथ स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या हुई थी। पेवचिख ने कहा कि नवलनी का जीवन खतरे में है। उन्हें अलग-थलग रखा गया है। उनके वकीलों को प्रवेश से मना कर दिया गया है और इंतजार करने के लिए कहा गया है। नवलनी पर 2017 में जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में उनकी आंख चोटिल हो गई थी। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन धोखाधड़ी के आरोप के चलते उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई। इसके बाद अगस्त 2020 में एलेक्सी को जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई थी। वह फ्लाइट में बेहोशी की हालत में पाए गए थे, जिसके बाद फ्लाइट की जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कई दिनों तक कोमा में भी रहे थे। इसके बाद 2021 में स्वेच्छा से रूस लौटने पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था और जेल भेज दिया गया।