भारतीय राष्ट्रीय लोकदल
प्रोजेक्ट फ्लैट-47, सेक्टर-4, चंडीगढ़
प्रेस
इनेलो ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी 22 युवा अध्यक्षों की नियुक्तियां कीं
युवा अभ्यारण्य में 93 युवाओं को अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां देकर उन्हें अहम जिम्मेवारी दी गई
कर्ण और अर्जुन को युवा कलाकारों में विशेष सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया
आज प्रदेश का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है: कर्ण सिंह
कहा- युवाओं के रोजगार और अच्छी शिक्षा देने के प्रति इनेलो पार्टी की सोच से प्रेरित होकर प्रदेश का युवा इनेलो पार्टी पर अपना विश्वास जगा रहा है और युवाओं के रोजगार और अच्छी शिक्षा देने के साथ उन्हें पार्टी में शामिल करने में सफलता मिलेगी।
चंडीगढ़, 5 दिसंबर। इनेलो की युवा पीढ़ी के राष्ट्रीय प्रधान जनरल कर्ण झुका ने इनेलो सुप्रीमो राष्ट्रीय एवं अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद युवा आश्रम के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रधान महासचिव, महासचिव, संगठन सचिव, प्रचार सचिव, सचिव, महासचिव, सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य और सभी 22 पार्टी के अध्यक्षों के प्रतिनिधि। युवा अभ्यारण्य में 93 बच्चों को अलग-अलग पदों पर नियुक्त करके उन्हें अहम जिम्मेवारी दी गई है।
युवा मिशन के नवनियुक्ति की सूची जारी करते हुए कर्णा ने कहा कि युवा मिशन में ऊर्जावान युवाओं को जगह दी गई है, जिससे प्रदेश के युवाओं को सफलता मिलेगी। आज प्रदेश के युवा अपने भविष्य को लेकर काफी चिंता और चिंतित हैं और एक ऐसी पार्टी की सरकार चाहती है जो उनके भविष्य को संवार सके। युवाओं के रोजगार और अच्छी शिक्षा देने के प्रति इनेलो पार्टी की सोच से प्रेरित होकर युवा इनेलो पार्टी पर अपना विश्वास जता रही है और युवाओं के रोजगार और अच्छी शिक्षा देने के साथ उन्हें पार्टी में शामिल करने में सफलता मिलेगी। कर्ण ने युवा तीरंदाजों की सूची जारी करते हुए कहा कि उदयवीर राजौंद को प्रदेश अध्यक्ष, राजबीर बलियावास, अशोक चोपड़ासा, कृष्ण पूनिया फौजी, संदीप सुल्लर वकील, बीरबल आमिर, कुणाल अख्तर, मनोज नेहरा, अनिल नेहरा, छात्र देशवाल, प्रदीप नेहरा छोक्कर, अमित गुलिया, मोहम्मद आबिद, और हर्ष शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन भालसी को प्रधान महासचिव, आजाद आमिर, उधम आर्य, लैंडल यादव, जरनैल सिंह सिल्वर, पोरस डागर, आशीष नेहरा, विजेंद्र सभरवाल, गुरुजंत सिंह, हरिओम संधू, मुनीश मुंदड़ी, मौलाना राणा, प्रपिन्द्र संधू, राजेश भाकर, ललित नेहरा, आमिर धुरका, मंजीत बिश्रोई, जोशिला भारद्वाज, जोश शर्मा और मलकीत सिंह को महासचिव, अमित अहलावत को संगठन सचिव, दीपक चौधरी, संदीप बेरवाल, राजेश करोड़ा, सरविन्द्र संधू, विशाल ग्रेवाल, कृष्ण पाली, रवि सुदाल, अजय रोज, प्रिये सफियाबाद, सुखबीर रोड, जग्गा नगूरां, संदीप भूथनकलां, शशीष जांगड़ा, सुंदर बेलरखा और आमिर मोदी को सचिव, नीरज बुराडेहर, डेमोक्रेट निंबरी और नरेंद्र जयसिंहपुरा को प्रचार सचिव, अमरजीतंगी को बढ़ावा , अनिरुद्ध खटकड़, भीम चिड़ि, प्रीतपाल तलवाड़ा, योगेश राठी, अजय भाम्भू, अजय नैन, मुकेश लिटानी, सुनील रोड, राम शर्मा, राकेश बूरा, अल्लामीन सभरवाल, गौरव बैनीवाल, प्रतिभा बहिनि और इस्माईल राहंगिया को सदस्य बनाया गया है।
युवा छात्रों के नाम बताए गए हैं कि भगवान कोटली को सिया, गुरपाल सिंह सरपंच को गाजियाबाद, विकास श्योराण को पहाड़, प्रदीप नैन को जिंद, मोनी बाला को कैथल, लक्की नगोली को अंबाला, अरुणिमा मौली को पंचकुला, गुरजिंदर संधू खेड़ी को यमुनानगर, आकाश नैन कुरूक्षेत्र को, मनिन्द्र पूनिया को कोरानाल, पंकल आमिर को मोती, विकास आमिर को दीया, राम राठी को झज्जर, विनेश लाकड़ा को डोरा, निशांत धांडा को मित्रा, मूर्ति श्योराण को दादरी, दीपक यादव को महेंद्रगढ़, निरपता वकील को, फ्लिपकार्ट को गुरूग्राम, सत्या पहलवान को पलवल, अजय चौधरी को सचिवालय और लियाकत सरपंच को मेवात का नेता नियुक्त किया गया है।
वहीं कर्णाधार और अर्जुन सुजुकी को युवा कलाकारों में विशेष आमंत्रित सदस्य भी नियुक्त किया गया है।