Punjab News: पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. खालिस्तान (Khalistan) समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू एसएफजे का प्रमुख है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर बॉयकॉट एयर इंडिया/खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में एसएफजे के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ये दोनों न्यूयॉर्क में ‘सिख फॉर जस्टिस’ के मास्टरमाइंड गुरपतवंत पन्नू और जगजीत सिंह की ओर से समर्थित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.” गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बठिंडा में तलवंडी साबो के गांव नसीबपुरा निवासी हरमनप्रीत सिंह और बठिंडा के कोटशमीर निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई.
साल 2019 में सिख फॉर जस्टिस लगा था प्रतिबंध
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से काले स्प्रे के तीन डिब्बे, एक खालिस्तानी झंडा और एक मोटरसाइकिल बरामद की. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने कबूल किया कि वे एसएफजे संगठन के लिए काम कर रहे थे और एसएफजे के एक सहयोगी जगजीत सिंह के संपर्क में थे, जो पन्नून की ओर से भारत में एसएफजे कार्यकर्ताओं को पैसे भेजता था. 2019 में, केंद्र ने अलगाववाद के आधार पर सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध लगा दिया था. अमेरिका से संचालित यह समूह पंजाब को अलग करने के लिए अभियान चलाने की कोशिश कर रहा है.