By Astrologer Shalini Munjal
बृस्पति ने 11 अगस्त रात को 8. 33 बजे कन्या राशि मे प्रवेश किया। इसके साथ ही एक साल से चल रहा गुरु राहु चाण्डाल योग भी खत्म हो गया है। इससे बहुत सारे लोगों को राहत मिलेगी।
गुरु के कन्या राशि में प्रवेश से सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जानते है। गुरु के कन्या राशि के फल 12 लग्नो के हिसाब से।
मेष लग्न
मेष लग्न मे बृसपति छठे घर से गोचर करे गा ।आप को कई तरह की problems का सामना करना पड़ सकता है जैसे के केस ,कर्ज और बीमारी ।ऐसे कामो मे आप का धन व्यर्थ मे जा सकता है। कोई यात्रा का योग भी बन रहा है। Competition मे कामयाबी के भी के योग बन सकते है कड़ी मेहनत करने पर।
इस के साथ साथ आप की कुंडली मे जन्म बृस्पति जिस घर मे है उससे किस घर मे गोचर कर रहा है ये भी देखे। वहां से6,8,12 का गोचर भी अच्छा फल नहीं देगा।
वृषभ लग्न
वृषभ लग्न के पाँचवे में घर मे बृस्पति का गोचर होगा । विद्यार्थीयो को इस का अच्छा फल मिलेगा ।जो लोगों बच्चा पैदा करने की इच्छा रखते है वो इस के बारे में फैसला ले सकते है। बृस्पति लाभ को भी देख रहा इसलिए लाभ के योग भी बनेगे। प्रेम के मामले मे अधिक सावधानी से चलना होगा।
इस के साथ साथ आप की कुंडली मे जन्म बृस्पति जिस घर मे है उससे किस घर मे गोचर कर रहा है ये भी देखे। वहां से 6,8,12 में ये अच्छा फल नहीं देगा।
मिथुन लग्न
इस लग्न मे बृस्पति चौथे घर से गोचर करेगा । यहाँ से ये दसवें घर को देखेगा आप को professional life मे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । Partner से भी अच्छा सहयोग मिलेगा।।जो problems भी चल रही थी उन को सुलझाने के रास्ते मिलेगे।इस के साथ साथ आप की कुंडली मे जन्म का बृस्पति जिस घर मे है उससे किस घर मे गोचर कर रहा है ये भी देखे। अगर आप की कुंडली मे जन्म का बृस्पति ,9या11मे है तो अच्छे फल नहीं मिल पायेगे।
क्रर्क लग्न
इस लग्न के तीसरे घर मे गोचर करेगा यहां से सातवें नौवे और ग्यारहवें घर पर दृष्टि होगी ।यात्रा के योग बनेगे
धार्मिक कार्य मे विद्धि होगी ।जो लोग शादी करने की उमर के है उन के शादी के योग बनेगे। लाभ भी बढेगा।
जिन का बृस्पति जन्म से चौथ आठवें, दसवे भाव मे है उन्हें कुछ problems का सामना करना पड़ सकता है
सिहं लग्न
इस लग्न में बृस्पति दूसरे घर मे गोचर करेगा चाण्डाल योग से निकलने के बाद बृस्पति राहत की सास लेगा। विद्या मे आ रही रुकावटों से छुटकारा मिलेगा । सेहत मे भी सुधार होगा
अचानक धन का योग बनेगें। professional life मे भी अच्छा योग बनेगे। जिन की कुंडली मे जन्म का बृस्पति तीसरे सातवे या नौवे घर मे होगा उन्हें कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है
कन्या लग्न
इस लग्न के लग्न मे बृस्पति का गोचर होगा । चाण्डाल योग और बृस्पति बारहवें होने से जो आप को नुक्सान हो रहे थे उन मे राहत मिलने लगेगी ।जमीन ,वाहन लेने के योग बनेंगे ।
जो लोग विवाह योग्य है उन के विवाह होने के योग बनेगे। जिनका बृस्पति जन्म कुंडली मे छठे,आठवें, होगा उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
तुला लग्न
इस लग्न के मे बृस्पति बारहवें घर से गोचर करेगा । आप के यात्रा के योग बनेगे। आप की सेहत के कारण आप को हस्पताल भी जाना पड़ सकता है। लड़ाई झगड़ो से भी आप को बच कर चलना चाहिए । जन्म का बृसपति अगर पाँचवे सातवे या लग्न मे है तो आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता।
वृक्ष्चिक लग्न
इस लग्न मे बृस्पति ग्यारहवें घर मे गोचर करेगा ।आप को काम मे आ रही अड़चनो से छुटकारा मिलेगा।धन आने के रास्ते बनेगे। विद्या मे आ रही अड़चनो में भी सुधार होगा ।जो लोग विवाह योग्य है उन के विवाह के योग बनेगे। विवाह मे चल रही तकलीफों मे भी कमी आयेगी । प्रेम सम्बन्धों में भी सुधार होगा।
धनु लग्न
इस लग्न में बृस्पति दसवें घर मे गोचर करेगा ।यहां से चौथे घर पर दृष्टि होगी इसलिए वाहन,भूमि और घर बनाने के योग बनेंगे । घर मे हो रहे कल्ह को भी कुछ कम करने मे कामयाब होगे । कार्य और नौकरी मे आ रही परेशानियां मे भी कमी आयेगी। सेहत मे सुधार होगा।
मकर लग्म
इस लग्न में बृस्पति नौवें घर मे गोचर करेगा आप को यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा धार्मिक भी हो सकती है। सन्तान सम्बन्धी कार्य पूर्ण होगें । प्रेम मे आ रही बाधा दुर होगी । धार्मिक कार्य मे रुचि बढेगी ।
कुम्भ ळग्न
इस लग्न के आठवें घर मे से बृस्पति गोचर करेगा। आने वाले धन मे रुकावटें पैदा हो सकती है। परंतु अचानक धन लाभ भी हो सकता है जो लोग ज्योतिषी से संबंध रखते है उनकी रूचि बढेगी और ज्ञान मे बढ़ोतरी होगी। जिन का जन्म का बृस्पति लग्न मे,तीसरे घर मे है या नौवे घर मे है उन्हें कुछ परेशानियों कस सामना करना पड़ सकता है।
मीन लग्न
इस लग्न में बृस्पति सातवें घर से गोचर करेगा । सेहत मे आ रही दिक्कतो से राहत मिलेगी। कोर्ट-कचहरी, मुकदमे से चल रही परेशानियो में भी राहत महसूस करेगें। शादीशुदा जिन्दगी मे भी अच्छे फल मिलने लगेगें अगर कोई परेशानी चल रही थी तो। विवाह योग्य लोगों के विवाह होगें ।