साउथ अफ्रीकन कोच रॉब वाल्टर को ट्विटर यूजर आड़े हाथों ले रहे हैं। कई यूजर्स ने तो उन्हें 34 साल पुरानी तस्वीर दिखाकर पूछ रहे हैं कि ये क्या है। दरअसल ये सब तब शुरू हुआ जब रॉब वॉल्टर ने कहा कि वो वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच नहीं देखेंगे। क्योंकि उन्हें लगता है इस मैच को इंडिया ही जीतेगी |
असल में उनका कहने का अंदाज ऐसा था, जैसे उन्हें मालूम हो यह मैच इंडिया ही जीतने जा रही है। इस बात को उन्होंने किसी कॉन्फिडेंस के चलते नहीं बल्कि इस अंदाज में कहा जैसे कि मैच सिर्फ देखने के लिए हो रहे हैं इसके नतीजे से पहले से ही तय हैं।
अब लोगों को ये बात चुभ रही है। लोग उन्हें 24 साल पहले की तस्वीरें शेयर करके दिखा रहे हैं।
क्या हुआ था 24 साल पहले
दरअसल, 1999 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई थी।
उस मैच में साउथ अफ्रीका 49.4 ओवर पर ऑल आउट हुई थी। साल 2023 के वर्ल्डकप में भी साउथ अफ्रीका ठीक इतने ही ओवर में ऑल आउट हुई।
उस मैच में साउथ अफ्रीका 213 रन बना पाई थी। इस मैच में भी साउथ अफ्रीका 2012 बना पाई थी।
उस मैच में एक समय ऐसा आया था जब लगने लगा था कि साउथ अफ्रीका जीत जाएगी। इस मैच में भी 7 विकेट गिरने के बाद एक बार मैच रोमांचक हो गया था।
इन्हीं चीजों का फोटो शेयर करके यूजर्स रॉब वाल्टर से पूछ रहे हैं कि मैच का रिजल्ट तो आपके देश का था। आप भारत के मैच के बारे में ऐसा क्यों बोल रहे हैं। कई लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि हारने के बाद वाल्टर की ऐसी हालत हो गई है।