कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को दी गई मौत की सजा के खिलाफ भारत सरकार ने अपील दायर की है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को जानकारी दी कि सजा के खिलाफ अपील की प्रक्रिया चल रही है और उसे उम्मीद है कि इसका सकारात्मक नतीजा निकलेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत इस मामले पर कतरी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है और सरकार भारतीय नागरिकों को सभी कानूनी और दूतावास संबंधी सहायता देना जारी रखेगी।
26 अक्टूबर को सुनाई गई थी मौत की सजा
आपको बता दें कि आठ भारतीयों को 26 अक्टूबर को कतर की प्रथम दृष्टया अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने फैसले को चौंकाने वाला बताया और मामले में सभी कानूनी रास्ते तलाशने की कसम खाई। कुछ दिनों बाद, मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर की गई।
विदेश मंत्रालय ने कहा- मामला कानूनी प्रक्रिया में
बागची ने कहा कि मामला फिलहाल वहां कानूनी प्रक्रिया में है। जैसा कि हमने बताया, कतर की अदालत में एक अपील दायर की गई है। हम इस मामले पर कतरी अधिकारियों के साथ भी जुड़े हुए हैं और हम सभी कानूनी और कांसुलर सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं फिर से सभी से आग्रह करूंगा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अटकलों में शामिल न हों। पूरी प्रक्रिया में फैसले को कतरी पक्ष द्वारा गोपनीय रखा गया है। बागची ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में इस मामले पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अपील प्रक्रिया चल रही है और हम सकारात्मक नतीजे की उम्मीद करेंगे।