Rahmanullah Gurbaz: विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, भले ही वो सेमीफाइनल की रेस में पीछे रह गई लेकिन उसने अपने खेल से हर दिग्गज का दिल जीत लिया और ये जता दिया कि अगर वो इस तरह से खेलते रहे तो आने वाले सालों में वो एक मजबूत टीम बनकर उभरेगी।
केवल खेल ही नहीं बल्कि इस देश के खिलाड़ियों ने अपने सुंदर बर्ताव से भी लोगों का दिल जीता है। भारत के पूर्व दिग्गज इरफान पठान तो अफगानी टीम के फैन ही हो गए हैं इसलिए तो उन्होंने राशिद खान से साथ मैदान में भांगड़ा किया था और बाद में पूरी टीम को अपने घर में दावत भी दी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल जीतने वाला वीडियो
इन्हीं बातों के बीच अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी रहमानुल्लाह के कायल हो जाएंगे। दरअसल ये वीडियो अहमदाबाद का है, जहां रात में फुटपाथ के किनारे सो रहे कुछ लोगों को रहमानुल्लाह पैसे बांट रहे हैं, जिससे ये लोग भी अपनी दिवाली मना सकें।
जरूरतमंदों को चुपचाप पैसे दे रहे हैं रहमानुल्लाह
वो वीडियो में बेहद शांत और गंभीर हैं और सड़कों के किनारे बैठे जरूरतमंदों को चुपचाप पैसे दे रहे हैं। रात के अंधेरे में उनकी ये मदद अब लोगों के सामने आ चुकी है, लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। लोगों ने उनके लिए लिखा है कि ‘अक्सर बड़े लोग बड़ी ही खामोशी के साथ बड़े-बड़े काम कर जाते हैं, इनकी जगह कोई दूसरा होता तो अभी तक ना जाने कितनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुका होता।’
‘ये साबित करता है कि रहमानुल्लाह कितने अच्छे इंसान हैं’
तो एक ने कमेंट किया कि ‘अपने देश के लिए तो हर कोई करता है लेकिन दूसरे देश में जाकर किसी के लिए ये सब करना काफी बड़ी बात है, ये साबित करता है कि रहमानुल्लाह कितने अच्छे इंसान हैं।’
सोशल मीडिया पर छाए रहमानुल्लाह
कुल मिलाकर इस वक्तो सोशल मीडिया पर रहमानुल्लाह ही छाए हुए हैं। आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में चार मैच जीते, वह सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में से एक थी लेकिन फिलहाल वो वहां पहुंच नहीं पाई। आपको बता दें कि विश्नकप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलेंड के बीच 15 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।