Mera Yuva Bharat Portal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘मेरा युवा भारत पोर्टल’ भी लॉन्च किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल देश के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।
अमृत कलश यात्रा का समापन समारोह में पीएम मोदी ने कहा, ‘एक ओर जहां हम एक कार्यक्रम का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ये नए संकल्प की शुरुआत है। 21वीं सदी में मेरा भारत युवा संगठन देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा। मेरी माटी मेरा देश इस बात का उदाहरण है कि कैसे युवा मिलकर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।”
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ”जब इरादे अच्छे हों और राष्ट्र प्रथम की भावना सर्वोपरि हो, तो परिणाम सर्वोत्तम होते हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान, भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश ने राजपथ से कर्तव्य पथ तक की दूरी तय की है।”
पीएम मोदी ने कहा कि ‘”सरदार पटेल की जयंती पर हर कोई कर्तव्य पथ पर एक ऐतिहासिक ‘महायज्ञ’ का गवाह बन रहा है, ठीक वैसे ही जैसे लोग इसके लिए एकत्र हुए थे इसी तरह दांडी यात्रा, आजादी का अमृत महोत्सव ने जन-भागीदारी के पैमाने से नया इतिहास रचा है।”
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”एक ओर जहां हम एक कार्यक्रम का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, यह नए संकल्प की शुरुआत है। 21वीं सदी में ‘मेरा भारत युवा’ संगठन देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा। मेरी माटी मेरा देश इस बात का उदाहरण है कि कैसे युवा मिलकर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। ”