*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*
*आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रचार कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
अशोक तंवर ने कहा तीन विषयो पर पीसी रखी है
आप की छात्र संघ के पदाधिकारियों ने एमडीयू में सीएम के सामने एक कार्यक्रम में सवाल रखें और विरोध प्रदर्शन किया
छात्र नेताओं पर एफआईआर में दर्ज की है जिसमें 332 धारा लगाई है जिस पर हमारा ऐतराज है
दीपक धनखड़ और नवीन 24 घण्टे से पुलिस हिरासत में है हमारी मांग है उन्हें छोड़ा जाए
छात्रो के भविष्य के बारे में सरकार को सोचना चाहिए
—
प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली याशी कम्पनी पर बोले अशोक तंवर
*अशोक तंवर ने कहा सरकार ने याशी कम्पनी पर कार्रवाई की है*
सरकार अब कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर रही है जबकि 55 करोड़ से ज्यादा कम्पनी को दिया जा चुका है
तंवर ने कहा सरकार अब इस कम्पनी पर कार्रवाई करके किसे बचाना चाहती है
सरकार ने पहले इस पर कार्रवाई नही की किसे राजनीतिक संरक्षण दिया गया
याशी कम्पनी ने सरकार के संरक्षण में काम किया अब ब्लेक लिस्ट किया जा रहा है
याशी कंपनी पर सरकार की कार्रवाई पर कहा जा सकता है 100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज पर– अशोक तंवर
—-
*सीएम की 9 साल की उपलब्धि पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अशोक तंवर का बयान*
सरकार 9 साल की उपलब्धि बता रही है
इस सरकार के कार्यकाल में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ
कर्मचारियों पर भी सरकार ने कार्रवाई की और लाठी मारी गई
तंवर ने कहा अगर सरकार ने इतने काम किए है तो आज बेरोजगारी ने देश में नम्बर वन है
इसी तरह किसानों की फसल की खरीद नही हो रही औऱ लोग परेशान है
भ्रष्टाचार इस सरकार में बढ़ा है
तंवर ने कहा अब समय बदलाव का आ गया है औऱ लोग आम आदमी
प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने करीब 6500 ग्राम सचिवों की नियुक्ति की है जिसके शपथ समारोह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह तक हरियाणा में आएंगे
ग्रुप सी और डी का एग्जाम हुआ उसमें लाखों युवा शामिल थे
सीएम जवाब दें कितने युवा इस भर्ती में शामिल थे– अशोक तंवर
तंवर ने कहा सरकार उद्योग लगाने की बात कह रह रही है लेकिन हमें उद्योग नज़र नही आते बल्कि पलायन उद्योगों का हो रहा हैं– अशोक तंवर
2014 औऱ अब तक दोनों सीएम के कार्यकाल को हरियाणा के लोगों ने देखा है– अशोक तंवर
पहले कांग्रेस को नकारा तब बीजेपी आई थी और अब नया विकल्प हरियाणा में आम आदमी पार्टी है और लोग जुड़ रहे है
हरियाणा में कांग्रेस कही नही है गांव में जाकर देखिए कांग्रेस कही नही है– अशोक तंवर