चंडीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम मनोहर लाल ने दी जानकारी
*PWD के स्टेट हाइवे से 6 कॉमर्शियल टोल बंद होंगे*
इनमें 3 टोल 1 नवंबर से बंद होंगे
इसके अलाव इस साल के आखिर तक 3 टोल बंद होंगे– सीएम
सीएम के साथ पीसी में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर ,प्रधान सचिव वी उमाशंकर ,सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल और ओएसडी जवाहर यादव भी मौजूद
पीसी में चीफ़ मीडिया कॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया और प्रेस सचिव प्रवीण अत्रे भी शामिल
सीएम ने सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की बुकलेट जारी की
सीएम ने कहा 26 अक्टूबर को यात्रा शुरू हुई थी जो 9 वर्ष के बाद यहां तक पहुंची है
पीसी की शुरुआत मुख्यमंत्री ने प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम से की
सीएम ने 3876 पेड़ों की पेंशन शुरू की
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीसी में दी जानकारी*
मुख्यमंत्री ने कहा 25 दिसम्बर को हमने सुशसन दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की थी
हमने कहा था हम 5 “S” के नाते से काम करेंगे
2014 में व्यवस्था संभाली थी उस समय भेदभाव का माहौल था
मुझे संतोष है सुशान की दिशा में हमने बेहतर काम किया है।
जो मेरी आलोचनाएं करते थे इसे अनुभव नही है किस तरह से सरकार चलाएगा
बेशक मुझे लूटने का अनुभव नही है, लेकिन सेवा का अनुभव मेरा 40 वर्ष पुराना है–सीएम
हरियाणा में 2014 तक निराश का वातावरण बना था जिसके बाद ही प्रदेश की जनता ने हमें मौका दिया — सीएम
सीएम ने कहा पहले जनता को लूटा जाता था और कूटा जाता था
सीएम ने कहा कि पहले काल मे कुछ चुनौतियां भी आई उसका हमने समाधान किया
2014 की अपेक्षा 2019 में हमारे 3 प्रतिशत वोट बढ़े हालांकि सीट जरूर कम हुई
विपक्ष में एक छटपटाहट थी की हमें ना आने दिया जाए जिसके चलते हमारी 7 सीटें कम हुई थी — सीएम
प्रदेश में लूट खसूट के लिए अब कोई जगह नही है — सीएम
हरियाणा एक हरियाणा हरियाणवी एक के साथ हमने काम किया है — सीएम
सीएम ने कहा व्यवस्था परिवर्तन के लिए बहुत से काम किए है 56 विभागों की 675 सेवाएं ऑनलाइन की गई है
सीएम ने कहा डीबीटी की हमने योजना बनाई ताकि बिचौलिए कोई फायदा ना उठा सके
किसानों को 80 हजार करोड़ उनके खातों में पहुचाँ है– सीएम
सीएम ने कहा हम टेक्नोलॉजी से भी जुड़े है और जड़ो से भी
*सीएम मनोहर लाल ने 9 साल की 9 बड़ी उपलब्धियों की दी जानकारी*
*9 साल के कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियां*
1. अंत्योदय का संकल्प
पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत 27 लाख परिवारों को 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमा मुक्त अनाज दिया गया जिनकी वार्षिक आय 110000 से कम है
2. परिवार पहचान पत्र
घर बैठे 45 लाख परिवारों में उठाया 397 योजनाओं व सेवाओं का लाभ
3. पीएम जन आरोग्य योजना ( आयुष्मान भारत/चिरायु योजना)
30 लाख परिवारों को 5 लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज दिया गया
4. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
2014 में लिंगानुपात 871 था यानी की 871 लड़कियां 1000 लड़कों पर 871 लड़कियां जो 2023 में 932 पर पहुंच
5. जल जीवन मिशन
लगभग 30 लाख ग्रामीण घरों में पहुंचा नल से जल
5792 गांव में दी 24 घंटे बिजली 18 लाख 99 हजार 587 नए घरेलू बिजली के कनेक्शन दिए
6. पीएम किसान योजना
19.5 लाख किसानों के खातों में 4645 करोड़ रूपों का अनुदान दिया मेरी फसल मेरा बोरा पोर्टल के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 85000 करोड रुपए सीधे दिए गए
7. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
गावों में लाल डोरा के अंदर 25 लाख परिवारों को मालिकाना हक दिया गया
8. E learning को बढ़ावा
सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5.50 लाख टैबलेट्स दिए गए
9. राज्य का हर जिला नेशनल हाईवे से जोड़ा गया। हिसार और अंबाला में 2 नए नागरिक हवाई अड्डे बनाए जा रहे है
*उपलब्धियां*
1.*पढ़ी-लिखी पंचायतों* वाला देश का एकमात्र राज्य
महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत भागीदारी
2. *न खर्ची, न पर्ची*
योग्यता के आधार पर 1 लाख 10 हजार सरकारी नौकरियां, 60,000 पदों पर भर्ती शीघ्र
*सी.एम. विंडो*
11 लाख जन शिकायतों का पारदर्शिता से समाधान
*प्रति व्यक्ति वार्षिक आय*
₹2,96,685, बड़े राज्यों में सर्वाधिक
*मनरेगा*
दैनिक मजदूरी 357 रुपए, देश में सर्वाधिक
*एम.एस.पी. पर 14 फसलों* की खरीद करने वाला पहला राज्य
मेरा पानी, मेरी विरासत पानी बचाने के लिए 71,000 एकड़ में धान की जगह वैकल्पिक फसल
*पी.एम. कुसुम योजना*
देश में सर्वाधिक 62,578 सोलर पंप स्थापित तथा 70,000 नये पंप लगाने की प्रक्रिया शुरु
*डायल 112*
20 लाख आपातकालीन कॉल्स पर औसतन 8 मिनट में सहायता
हर जिले में *महिला पुलिस थाना* तथा *साइबर अपराध थाना* स्थापित
*ऑटो अपील सिस्टम*
राइट टू सर्विस एक्ट को सही मायने में लागू किया, 9 लाख शिकायतों का ऑटोमेटिक समाधान
*अंत्योदय सरल पोर्टल*
54 विभागों की 675 योजनाए ऑनलाइन, 10 करोड़ से अधिक सेवाएं प्रदान की
*निरोगी हरियाणा*
32 लाख से अधिक पात्र परिवारों के लगभग 1.77 करोड़ मुफ्त टेस्ट
*हर जिले में मेडिकल कॉलेज*
मेडिकल कॉलेजों की संख्या 6 से बढ़कर 15
MBBS सीटों की संख्या 700 से बढ़कर 2185
*विवाह शगुन योजना*
पात्र परिवारों की बेटियों की शादी पर ₹71,000 तक का शगुन
*हिंदी आंदोलन* के मातृभाषा सत्याग्रहियों तथा *आपातकालीन पीड़ितों* व विधवाओं को सम्मान व मासिक पेंशन
*आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर… बेमिसाल*
NCR क्षेत्र में बिछा *मैट्रो का जाल*
₹5618 करोड़ की लागत से *हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर*
₹70 हजार करोड़ की लागत से *क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (नमो भारत ट्रेन)* पर काम शुरु
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल – 12 लाख किसानों के खातों में पिछले 7 सीजन में सीधे 85000 करोड़ रुपये डीबीटी से दिए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 19.50 लाख किसानों के खातों में 4645 करोड़ दिया गया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 27.22 लाख किसानों को 7600 करोड़ के बीमा क्लेम मिला– सीएम
मेरा पानी मेरी विरासत योजना में 71000 एकड़ क्षेत्र में धान की जगह वैकल्पिक फसलें बोई , 7000 रुपये प्रति एकड़ के दर से 118 करोड़ की वितीय सहायता दी गई– सीएम
भावन्तर भरपाई योजना के तहत किसानो के खातों में 750 करोड़ रुपये डाले — सीएम
दक्षिण हरियाणा की माइनरों में 39 वर्ष बाद तथा सभी टेलों तक पानी पहुँचा — सीएम
अमृत सरोवर मिशन के तहत 1661 तालाबो का जीणोद्धार हुआ– सीएम
*सीएम मनोहर लाल की 9 साल के कार्यकाल पर पीसी*
हरियाणा पढ़ी लिखी पंचायतो वाला देश का पहला प्रदेश बना
पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी
पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग ‘ए’ को 8 प्रतिशत आरक्षण
आई टी युक्त ग्राम सचिवालय योजना 1856 ग्राम सचिवालयों की स्थापना की गई
मनरेगा मजदूरी प्रतिदिन 214 रुपये 2014 में थी जो 2023 में 357 हुई — सीएम
ग्रामीण सफाई कर्मचरियो का मासिक मानदेय 8100 रुपये 2014 में था जो 2023 में 14000 हुई — सीएम
ग्रामीण चौकीदार का मासिक मानदेय 3500 रुपये 2014 में था जो 2023 में 11000 हुई — सीएम
नम्बरदारों का मासिक मानदेय 1500 रुपये 2014 में था जो 2023 में 3000 हुआ
ग्राम पंचायत के सदस्यों का मासिक मानदेय 2000 रुपये 2014 में था जो 2023 में 5000 हुआ
पंचायत समिति के सदस्यों का मासिक मानदेय 6000 रुपये 2014 में था जो 2023 में 7500 हुआ
जिला परिषद के सदस्यों का मासिक मानदेय 7500 रुपये 2014 में था जो 2023 में 10000 हुआ — सीएम
24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले गांवों की 2014 में संख्या 538 थी जोकि 2023 में 5792 है — सीएम
24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले जिलों की 2014 में शून्य थी जोकि 2023 जगमग योजना के तहत 24 घण्टे बिजली मिल रही है
बिजली लाईन लॉस 80 प्रतिशत 2014 में थी जोकि 2023 में 13.60 प्रतिशत है
बिजली बिलों की रिकवरी 2014 में 50 प्रतिशत थी जोकि 2023 में 84.26 प्रतिशत है — सीएम
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 62578 सोलर पम्प स्थापित तथा 70000 नए सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया जारी है
उजाला योजना के तहत 1.56 करोड़ एलईडी बल्ब , 2.13 लाख एलईडी ट्यूब तथा 60709 पंखे वितरित , जिनसे 411 मेगावाट ऊर्जा की वार्षिक बचत हुई — सीएम
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 1,92,456 नए ट्रासंफार्मर लगाए
51866 किसानो को नलकूप कनेक्शन दिए — सीएम
18,99,587 नए घरेलू बिजली कनेक्शन दिए — सीएम
घरों , कॉलोनियो , तालाबो , तथा स्कूलों के ऊपर से गुजरने वाली 3152 खतरनाक लाइनों में से 3143 लाइनों को हटाया
यमुनानगर में नए पॉवर प्लांट की मंजूरी केंद्र से मिली है– सीएम