आतंक का आका और आतंकियों की पनाहगाह पाकिस्तान के हालात बदतर हो गई है। पाकिस्तान के पास अब अपनी राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानें के लिए तेल के लाले पड़ गए हैं। इसके कारण बुधवार को उसने अपनी 48 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रदद करना पड़ा है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने ईंधन के लिए जरूरी भुगतान नहीं किया है।
दरअसल पाकिस्तान में पैसे की कमी के कारण तेल कंपनियों के पास भी तेल नहीं है। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री को पिछले माह तेल महानिदेशक ने पत्र लिखकर इस संकट से अवगत कराया था। पाकिस्तान इस संकट से निपटने के लिए रूस से रियायती कच्चा तेल खरीद रहा है। इसके कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को भी ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी गई है।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया है कि ईंधन की कमी के कारण मंगलवार को 13 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ान और बुधवार को 16 अंतरराष्ट्रीय और 8 घरेलू उड़ानों को रदद कर दिया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में स्थानांतरित किया गया । पाकिस्तान की इंटरनेशनल एयरलाइंस ने हवाई यात्रियों को हवाई अड्डे पहुंचने से पहले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ग्राहक सेवा, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कार्यालयों और ट्रैवल एजेंट से संपर्क करने की सलाह दी है।