WATCH VIDEO
https://youtu.be/nTJvhj_9AaI
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एनएसयूआई के नए अध्यक्ष अविनाश यादव ने आज पदग्रहण किया है
मैं अविनाश यादव को बधाई देता हूं औऱ पहली बार दक्षिण हरियाणा से एनएसयूआई का अध्यक्ष बना है
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा हरियाणा में सबसे दयनीय स्तिथी युवाओं की है
देश मे सबसे अधिक हरियाणा में बेरोजगारी है — दीपेंद्र हुड्डा
सीएमआईई का पहले रिकॉर्ड आता था जो हर माह रिकॉर्ड आता था लेकिन हरियाणा के सीएम इन आंकड़ों को मानते नही है
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा मैनें मॉनसून सत्र में भारत सरकार से पूछा संसद में मुझे जवाब दिया गया है
मुझे केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री रामेश्वर तेली ने जवाब दिया गया सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा में है — दीपेंद्र हुड्डा
केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा जिस हरियाणा में 2014 में 2.9 प्रतिशत बेरोजगारी थी वो अब 9 प्रतिशत हो गई है जो देश में सबसे ज़्यादा है — दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में युवा बेरोजगारी के चलते डिप्रेशन और नशे की तरफ जा रहे है
हरियाणा को असुरक्षित राज्यों में सबसे ऊपर पहुंचा दिया गया — दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा के युवा विदेशों की तरफ भाग रहे है
विदेश का वीजा लगने पर जब इस सरकार से पीछा छूटता है तब युवाओं के घर में पटाखे बजते है
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा निजी निवेश और सरकारी क्षेत्र 2 तरह से रोजगार आता है
आरबीआई ने पिछले 10 साल के लोन का इन्वेस्टमेंट में हरियाणा सबसे नीचे है — दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग पर सवाल उठाए
1 साल में 932 अग्निवीर भर्ती हुए है जबकि 2013 में 5 हजार युवा फौज में भर्ती होते थे — दीपेंद्र हुड्डा
सरकार की तरफ से जो भर्तियां होती है उसमें भी पेपर लीक हो जाते है — दीपेंद्र हुड्डा
भर्ती की लिस्ट आने पर हरियाणा के बाहर के लोगों की संख्या उसमें ज़्यादा होती है — दीपेंद्र हुड्डा
इस साल लेक्चरर टेक्नीकल की भर्ती में 157 में से 103 बाहर के लोग थे — दीपेंद्र हुड्डा
एसडीओ की 2019 की भर्ती में 80 में से 78 बाहर के थे — दीपेंद्र हुड्डा
इससे पहले डीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के थे — दीपेंद्र हुड्डा
एडीओ की 600 भर्ती में से 50 का चयन हुआ उसमें भी 23 में से 16 बाहर के थे — दीपेंद्र हुड्डा
एचसीएच एलाइड में 140 में से 35 बाहर के है — दीपेंद्र हुड्डा
एचपीएससी के चैयरमेन आलोक वर्मा भी बाहर से लगा दिए गए वो भी अविवादित नही
आलोक वर्मा पर एनसीआरटी में रहते हुए आरोप लगा था– दीपेंद्र हुड्डा
सरकारी मेडिकल कॉलेज में पोस्ट निकाली जिसमे 187 में से 21 भरी गई– दीपेंद्र हुड्डा
*हरियाणा एचपीएससी में लिखित में 100 प्रतिशत अंक लेने वालों को इंटरव्यू में 49 मार्क्स देकर बाहर कर दिया जाता है*– दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा दूसरे राज्यों में उनकी भाषा मे एग्जाम क्लियर करना होता है
गुजरात मे गुजराती , महाराष्ट्र में मराठी , पँजाब में भी पंजाबी का पेपर होता है
हरियाणा हिंदी भाषी क्षेत्र है , राजस्थान में भी हिंदी है लेकिन वहां जीके का एग्जाम होता है
हर राज्य में उनके राज्य की जीके पूछी जाती है– दीपेंद्र हुड्डा