Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया।
यह छत्तीसगढ़ के 82 चयनित विकासखण्डों में बनेगा। साथ ही 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री और योजनान्तर्गत सहायता राशि शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को वितरित की गई।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को झूठों का सरदार बताया। खड़गे कहा कि पीएम मोदी की गारंटी लोगों को बेरोजगार रखने की होती है। हमेशा कांग्रेस सरकार गिराने की सोचते हैं। भारत में सरकार 2 लोग ही चलाते हैं। एक मोदी और दूसरे शाह। इनके अलावा किसी और को कुछ पता नहीं रहता कि देश में क्या होने वाला है।
मल्लिकार्जुन ने आगे कहा कि मोदी जब-जब छत्तीसगढ़ आते हैं कांग्रेस सरकार को बदनाम करके जाते हैं। दूसरे प्रदेशों के सीएम को धमकी मिलती है कि हमारी बात नहीं सुनोगे तो ईडी और आईटी के छापे पड़ेंगे। रायगढ़ में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में उन्होंने बड़ा हमला बोला है।